The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Ishan Kishan shares an emotional post after not getting selected in the Indian squad for the Asia cup 2022

तुझे फ्लावर समझे कोई, तो तू फायर हो जाना...एशिया कप टीम से बाहर हुए प्लेयर का छलका दर्द

खिलाड़ी का साल 2022 में कमाल का प्रदर्शन रहा है.

Advertisement
ishan shreyas
ईशान किशन और अय्यर (File)
pic
रविराज भारद्वाज
11 अगस्त 2022 (Updated: 11 अगस्त 2022, 03:55 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) को शुरू होने में महज़ कुछ दिन का ही समय बचा है. सोमवार, 8 अगस्त को BCCI ने इस इवेंट के लिए भारतीय टीम की घोषणा भी कर दी. टीम में दीपक हूडा और रवि बिश्नोई जैसे खिलाड़ियों को जगह दी गई है. वहीं इस टीम में कई ऐसे खिलाड़ियों को जगह नहीं मिल पाई है, जिनका प्रदर्शन इंटरनेशनल क्रिकेट में ठीक रहा है. ऐसे प्लेयर्स में ईशान किशन का नाम भी शामिल है.

इस साल T20 इंटरनेशनल में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी किशन टीम में जगह बनाने से चूक गए हैं. जिसको लेकर युवा विकेटकीपर बल्लेबाज काफी निराश हैं. उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी निराशा जाहिर की है.

# किशन हुए निराश

युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने टीम से बाहर होने के बाद इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी के जरिए अपना दर्द बयां किया है. किशन ने रैपर बेला के गाने की कुछ लाइन शेयर करते हुए लिखा,

‘कि अब ऐसा बनना नहीं भले घायल हो जाना, तुझे फ्लावर समझे कोई, तो तू फायर हो जाना. Bella पीछे रहना, मगर सब संभाल इन सब आगे वालों की तरह ना गायब हो जाना’

# इस साल Ishan Kishan का प्रदर्शन रहा है शानदार

ईशान किशन के लिए ये साल अच्छा रहा है. वो T20 इंटरनेशनल में कमाल का प्रदर्शन करते आए हैं. ऐसे में एशिया कप की टीम से ईशान को बाहर किए जाने का फैसला हैरानी भरा है. किशन इस साल भारत के लिए T20 इंटरनेशनल में रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. किशन ने इस साल भारत के लिए 14 T20I मुकाबलों में कुल 430 रन बनाए हैं. इस मामले में उनसे आगे महज़ श्रेयस अय्यर हैं, जिन्होंने इस साल अब तक कुल 449 रन बनाए हैं. साउथ अफ्रीका खिलाफ खेली गई पांच मैच की T20I सीरीज़ में वो सबसे ज्यादा रन्स बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे.

# पहले मैच में IND vs PAK

एशिया कप के मुकाबले 27 अगस्त से 11 सितम्बर तक खेले जाएंगे. भारत अपना पहला मुकाबला 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा. टूर्नामेंट में कुल छह टीम्स हिस्सा लेंगी. जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप A में भारत, पाकिस्तान और क्वॉलिफायर (UAE, कुवैत, सिंगापुर, हॉन्ग-कॉन्ग में से एक) टीम होंगी.

# एशिया कप के लिए चुनी गई टीम इंडिया

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन. भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई.

रूडी कोएर्टज़न के जाने के बाद क्रिकेटर्स ने उन्हें कैसे याद किया?

Advertisement