The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Ishan Kishan scores 210 against Bangladesh breaks several records Who said what Twitter reactions

ईशान किशन की पारी देख जॉनी बेयरस्टो भी ये बात बोले बिना नहीं रह पाए!

वेंकटेश प्रसाद की बात सुननी चाहिए.

Advertisement
Ishan Kishan 210 runs vs Bangladesh Twitter reactions
ईशान किशन (Courtesy: AFP)
pic
पुनीत त्रिपाठी
10 दिसंबर 2022 (Updated: 10 दिसंबर 2022, 05:50 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ईशान किशन. बांग्लादेश के खिलाफ़ पहले दो वनडे में मौका नहीं मिला, पर जब मिला तो इस युवा बल्लेबाज़ ने शानदार बैटिंग कर दिखाई है. किशन ने 131 बॉल में 210 रन की पारी खेली और कई सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए. इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर क्या-क्या प्रतिक्रियाएं आईं, इस स्टोरी में हम आपको वो मज़ेदार बातें बताएंगे. 

लेकिन पहले थोड़ी सी बात उनके रिकॉर्ड्स की. ईशान वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ दोहरा शतक बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. ईशान ने 126 बॉल में ही 200 रन जड़ दिए. इससे पहले ये रिकॉर्ड यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल के नाम था. गेल ने 138 गेंदों में दोहरा शतक बनाया था. तीसरे नंबर पर भारत के पूर्व दिग्गज ओपनर वीरेंद्र सहवाग हैं. वीरू ने 140 बॉल्स में 200 रन ठोके थे.

ईशान किशन भारत के लिए सबसे तेज़ 150 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी बन गए हैं. उन्होंने महज़ 103 गेंदों में 150 रन का आंकड़ा पार कर लिया था. ईशान ने इस बार भी विरू पाजी का रिकॉर्ड तोड़ा है. सहवाग ने इससे पहले 112 बॉल पर 150 रन बनाए थे.

#Social media पर किसने क्या कहा?

आगे बढ़ते हैं. सोशल मीडिया पर ईशान की पारी की जमकर तारीफ़ हुई, होनी भी चाहिए. एक-एक करके बताते हैं, किसने क्या कहा. वीरू पाजी से ही शुरू करते हैं. वीरु ने कहा -

ये है बैटिंग करने का असली तरीका. ईशान किशन, शानदार पारी. ये अप्रोच टीम इंडिया के लिए फायदेमंद साबित होगी.

वसीम जाफ़र ने क्या कहा, वो भी जान लीजिए.

मौके को ऐसे भुनाया जाता है. बहुत अच्छा खेले, ईशान. पहली वनडे सेंचुरी पर बधाई.

इंडिया के पूर्व पेसर और वर्ल्ड कप विनर मुनाफ़ पटेल ने दरअसल ईशान के दोहरे शतक से पहले ही ट्वीट कर दिया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा -

ईशान किशन डबल सेंचुरी बनाने वाले हैं?

इस ट्वीट के जवाब में जाफर ने जवाब दिया और कहा -

मुझे तो 264 पर संकट दिख रहा है.

दरअसल उनका संकेत रोहित शर्मा के 264 की पारी की ओर था, जो वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा इकलौता स्कोर है. हालांकि शनिवार को ये रिकॉर्ड नहीं टूट सका. इरफान पठान ने भी ट्वीट कर बधाई दी. उन्होंने लिखा -

ईशान किशन की शानदार पारी और उम्दा शॉट सेलेक्शन #200

वेंकटेश प्रसाद ने ईशान पर बड़ी बात कही है. उन्होंने लिखा -

ईशान किशन, आपको सलाम. क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज़ डबल सेंचुरी. इंडिया को ऐसा ही क्रिकेट खेलना होगा. कुछ दिन ऐसे होंगे जब ये अप्रोच काम नहीं आएगी. लेकिन ये बेहतर तरीका है. ऐसी बैटिंग देखकर खुशी होती है.

टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने बड़ी बात कही है. शास्त्री ने लिखा -

युवा ताकत और जोश का शानदार प्रदर्शन. अच्छी पारी. एक युवा प्लेयर के लिहाज़ से आपको ऐसे ही अपने मौके का फायदा उठाना चाहिए.

पूर्व इंडियन ओपनर आकाश चोपड़ा की भी बात सुनी जानी चाहिए. चोपड़ा ने लिखा -

ईशान किशन का इंटेंट... शानदार. वो अच्छा स्कोर क्या होगा इस सोच में अटके नहीं... या वो कितना बना पाएंगे ये सोच कर बैटिंग नहीं कर रहे थे... वो हर बॉल पर ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश कर रहे हैं. थोड़ा सा लक, और वनडे क्रिकेट में एक और दोहरा शतक लगाने वाला मिल गया.

इंग्लैंड के विस्फोटक बैट्समैन जॉनी बेयरस्टो ने भी ट्वीट किया. उन्होंने लिखा -

इंडिया यहां 500 रन बना सकती है. ईशान किशन की स्पेशल पारी. विराट कोहली भी ऐसा ही कुछ करेंगे.

टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने भी 113 रन की शानदार पारी खेली. इंडिया ने बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज़ के बाद टेस्ट सीरीज़ भी खेली जानी है. 

इंडिया vs बांग्लादेश में के एल राहुल ओपनिंग करने क्यों नहीं आएं?

Advertisement