The Lallantop
Advertisement

शॉट खेला, कॉल किया, विराट को फंसाया... फिर खुद आउट हो गए ईशान किशन!

विराट की फिटनेस ईशान को हरा गई.

Advertisement
Ishan Kishan runs out self after poor call in 3rd Ind vs NZ ODI
ईशान, विराट रनआउट के पहले (Courtesy: Twitter)
pic
पुनीत त्रिपाठी
24 जनवरी 2023 (Updated: 24 जनवरी 2023, 06:47 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत और न्यूज़ीलैंड के तीसरे वनडे में टीम इंडिया को शानदार शुरुआत मिली. टीम के ओपनर्स शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने शतक जड़े. दोनों ने 112 रन की पार्टनरशिप बनाई. भारत ने 25 ओवर में 200 रन का आंकड़ा पार कर लिया था. ट्विटर पर कई फै़न्स ने कयास लगाना शुरू कर दिया, कि आज वनडे क्रिकेट में पहली बार 500 रन का आंकड़ा पार होने वाला है.

शुभमन और रोहित ने अपना काम कर दिया था, लेकिन फिर दोनों ही जल्दी-जल्दी आउट होकर पविलियन लौट गए. इसके बाद पारी का ज़िम्मा संभाला ईशान किशन और विराट कोहली ने. ऐसे बल्लेबाज़ जो तेज़ और लंबी पारियां खेलना जानते हैं. लेकिन भारत की पारी के 35वें ओवर में कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद बाद 500 का सपना टूट गया.

# ईशान किशन रनआउट

इंडियन पारी का 35वां ओवर जेकब डफी डाल रहे थे. तीसरी बॉल पर ईशान स्ट्राइक पर थे. ओवरपिच्ड बॉल को ईशान ने कवर की ओर खेला और क्विक सिंगल के लिए कॉल दिया. विराट पहले तो अटके, पर फिर दौड़ गए. लेकिन ईशान ने देखा कि बॉल सीधा हेनरी निकल्स के हाथ में गई, और ऐसा देखते ही वह आधी पिच से लौट गए.

पर विराट तो विराट, भागने में उनसे तेज़ कौन ही है. वह ईशान से पहले ही बैटिंग क्रीज़ में घुस गए. निकल्स ने बॉल पकड़ी, दौड़कर गए और नॉन-स्ट्राइकर की गिल्ली उड़ा दी. ईशान ने कुछ देर विराट को देखा और फिर पविलियन लौट गए.

# मैच अपडेट

न्यूज़ीलैंड के कैप्टन टॉम लैथम ने टॉस जीता और फील्डिंग करने का फैसला लिया. भारत के लिए रोहित-शुभमन की जोड़ी ने शानदार बैटिंग की और पहले विकेट के लिए 212 रन जोड़े. 101 रन बनाने के बाद माइकल ब्रेसवेल ने रोहित को बोल्ड कर दिया. शुभमन 112 रन बनाकर ब्लेयर टिकनर की बॉल पर आउट हुए. भारत ने 50 ओवर में 385 रन बनाए.
 

वीडियो: Ind vs NZ 3rd ODI से पहले राहुल द्रविड़ ने रोहित शर्मा पर क्या कहा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement