The Lallantop
Advertisement

इशान किशन ने इंग्लैंड में किया कमाल, काउंटी क्रिकेट में बना डाले इतने रन!

Ishan Kishan ने अपने इंटरनेशनल करियर में केवल दो ही टेस्ट मैच खेले हैं. साल 2023 में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया लेकिन इसके बाद किसी टेस्ट सीरीज के लिए चुने नहीं गए.

Advertisement
Ishan kishan, county cricket
इशान किशन काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
23 जून 2025 (Updated: 23 जून 2025, 11:06 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

विकेटकीपर बल्लेबाज़ इशान किशन इस समय इंग्लैंड में हैं. भले ही उन्हें एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली, लेकिन वह वहां काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं. नॉटिंघमशर के लिए अपने काउंटी डेब्यू पर ही इस खिलाड़ी ने शानदार अर्धशतक जड़ दिया है. अपनी इस पारी में उन्होंने कई चौके और छक्के भी लगाए.

इशान पहली बार काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्होंने नॉटिंघमशर के साथ दो मैचों का करार किया है. अपनी पहली ही पारी में उन्होंने 98 गेंदों में 87 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 1 छक्का लगाया. इशान की इस पारी ने टीम को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया.

टीम के लिए की अर्धशतकीय साझेदारी

इशान मैच में छठे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे. तब टीम का स्कोर 225 पर चार विकेट था. उनके क्रीज़ पर आने के बाद दो और विकेट जल्दी गिर गए. इसके बाद इशान ने पारी को संभाला और लियम पैटरसन-व्हाइट के साथ 71 रन की अहम साझेदारी की. दोनों ने टीम का स्कोर 350 के पार पहुंचाया. हालांकि 87 के स्कोर पर इशान डॉम बेस की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में जॉर्ज हिल को कैच थमा बैठे.
 

इशान ने मैच से पहले अपने इस फैसले के बारे में बताया था. उन्होंने कहा,

मैं इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने का पहला अनुभव पाकर बहुत उत्साहित हूं और यह मेरे टैलेंट को दिखाने का एक शानदार मौका होगा. मैं चाहता हूं कि मैं सबसे अच्छा क्रिकेटर बनूं और इंग्लिश परिस्थितियों में खेलना मुझे नए हुनर सीखने में मदद करेगा. ट्रेंट ब्रिज एक ऐसा मैदान है जिसे भारत और दुनिया भर में जाना जाता है, और मैं वहां खेलने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं.

इशान किशन का रिकॉर्ड

उन्होंने 58 फर्स्ट क्लास मुकाबले अभी तक खेले हैं जिनमें 37.87 की औसत से 3447 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में आठ शतक और 17 फिफ्टी लगाई है. वहीं अगर उनके टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 78.00 के औसत से 78 रन बनाए. इशान किशन लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. नवंबर 2023 के बाद से उन्होंने टीम इंडिया के लिए कोई मैच नहीं खेला है. पिछले साल वो  BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर थे.  हालांकि घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद किशन की अब सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में वापसी हो चुकी है.

वीडियो: 'बड़े क्रिकेटर ने सन्यास लेने को कहा', करूण ने कमबैक के बाद किया खुलासा

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement