The Lallantop
Advertisement

रणज़ी ना खेलने वाले ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को लगेगी करोड़ों की चपत!

Ishan Kishan और Shreyas Iyer का बड़ा नुकसान होने वाला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक BCCI ने इन दोनों प्लेयर्स को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर करने का फैसला किया है. दोनों प्लेयर्स ने बार-बार कहे जाने के बाद भी रणजी ट्रॉफ़ी नहीं खेली थी.

Advertisement
Ishan Kishan, Shreyas Iyer
श्रेयस और ईशान को होगा तगड़ा नुकसान (पीटीआई फ़ाइल)
23 फ़रवरी 2024
Updated: 23 फ़रवरी 2024 15:47 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ईशान किशन और श्रेयस अय्यर. रणजी ट्रॉफ़ी खेलने से इनकार करने वाले दो दिग्गज. दोनों बार-बार कहे जाने के बाद भी रणजी ट्रॉफ़ी में नहीं उतरे. और अब इन्हें इसका तगड़ा नुकसान होने वाला है. टाइम्स ऑफ़ इंडिया का दावा है कि दोनों ही प्लेयर्स को BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर करने वाली है. TOI ने एक सूत्र के हवाले से लिखा,

'अजित आगरकर के नेतृत्व वाले सेलेक्टर्स ने 2023-24 में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट बना ली है. BCCI जल्दी ही इसकी घोषणा करेगी. किशन और अय्यर संभवतः इस लिस्ट का हिस्सा नहीं होंगे, क्योंकि दोनों ने BCCI द्वारा बार-बार कहे जाने के बाद भी डॉमेस्टिक क्रिकेट नहीं खेला.'

बता दें कि किशन लंबे वक्त से व्यक्तिगत कारणों के चलते ब्रेक पर थे. वह साउथ अफ़्रीका का टूर खत्म होने से पहले ही लौट आए थे. इसके बाद किसी को नहीं पता था कि वह कहां हैं. कोच राहुल द्रविड़ ने कई बार खुलकर कहा कि किशन को वापसी से पहले क्रिकेट खेलना होगा. लेकिन ईशान किशन ने उनकी एक नहीं सुनी.

कुछ वक्त के बाद वह बड़ौदा में अपने IPL कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ प्रैक्टिस करते दिखे थे. हालांकि, इसके बावजूद वह झारखंड के रणजी मैचेज़ में नहीं उतरे. जबकि अय्यर ने भी मुंबई का आखिरी रणज़ी मैच नहीं खेला. असम के खिलाफ़ इस मैच के बाद वह रणज़ी क्वॉर्टरफ़ाइनल में भी नहीं उतरे. उन्होंने मुंबई क्रिकेट असोसिएशन को बताया था कि वह पीठ में ऐंठन के चलते खेलने के लिए उपलब्ध नहीं हैं.

यह भी पढ़ें: हां तो कौन बोल रहा था... सनी पाजी ने रांची में लगाई बेन स्टोक्स की क्लास!

जबकि दूसरी ओर नेशनल क्रिकेट अकैडमी के हेड ऑफ़ स्पोर्ट्स साइंस और मेडिसिन, नितिन पटेल ने इस पर अलग बात बताई. उन्होंने BCCI और नेशनल सेलेक्टर्स को लिखे मेल में कहा कि अय्यर फ़िट थे. इस मामले में अय्यर से एक क़रीबी सोर्स ने TOI से कहा,

'BCCI को पटेल ने दूसरे टेस्ट के बाद मेल किया था. इसके बाद से ही अय्यर को समस्या हो रही है. अय्यर बीते साल वनडे वर्ल्ड कप में भारत के टॉप परफ़ॉर्मर्स में से एक थे. वह रणज़ी मैच ना खेलने के चलते कॉन्ट्रैक्ट तो नहीं गंवाएंगे.'

BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने इस मामले में स्पष्ट कहा था कि रणज़ी मैच खेलना ही होगा. उन्होंने कहा था कि सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल प्लेयर्स और इंडिया ए के लिए खेलने वालों को रणज़ी मैच खेलने ही होंगे. और इस मामले में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी. इसे ना मानने वाले प्लेयर्स को अंजाम भुगतना होगा.

वीडियो: रांची टेस्ट के पहले दिन लंच से पहले ही क्यों रोने लगे अंग्रेज?

thumbnail

Advertisement

Advertisement