The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Is Virat Kohli and Rohit Sharma unhappy with Head Coach Gautam Gambhir

'विराट-रोहित के साथ गंभीर की हुई खटपट' का सच क्या है?

क्या Gautam Gambhir और दोनों सीनियर प्लेयर्स Virat Kohli और Rohit Sharma के बीच सब ठीक नहीं है? सोशल मीड‍िया पर फैन्स ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि कोहली ने गंभीर को इग्नोर कर दिया.

Advertisement
Gautam Gambhir, Virat Kohli, Rohit Sharma
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पिछले दोनों मुकाबलों में 50+ स्कोर किया है. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
1 दिसंबर 2025 (Published: 08:14 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

टीम इंडिया के दोनों सीनियर प्लेयर्स विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के साथ कुछ खटपट चल रहा है. विराट कोहली ने हेड कोच गौतम गंभीर को रांची में हुए पहले वनडे के बाद इग्नोर कर दिया था. कुछ फैन्स ने एक वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर पोस्ट कर ये दावा किया है. मीडिया के कुछ सेक्शन में भी इसे लेकर चर्चाएं हो रही हैं. लेकिन, पूरा सच क्या है अब जरा वो जान लेते हैं.

ये वाकया साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ टीम इंडिया की जीत के बाद का है. टीम इंडिया की जीत के बाद जब विराट कोहली ड्रेसिंग रूम में लौटे, उन्होंने कोच गौतम गंभीर को वहां देखा पर उन्हें इग्नोर कर आगे बढ़ गए. इसी का क्लिप अब सोशल मीड‍िया पर खूब वायरल है. इस वीडियो में दिख रहा है कि विराट ड्र‍ेसिंग रूम में गंभीर को देखते हैं, लेकिन न ही उनसे हाथ मिलाते हैं. और न ही मिलते हैं. वो सीधा अंदर चले जाते हैं.

क्या गंभीर-कोहली की नहीं हुई रांची में बातचीत?

वहीं, दैनिक भास्कर ने भी ये रिपोर्ट किया है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा का हेड कोच गौतम गंभीर के साथ कुछ खटपट चल रहा है. इस रिपोर्ट के अनुसार, T20I और टेस्ट को अलविदा कह चुके दोनों दिग्गज प्लेयर्स वनडे करियर को आगे लेकर जाना चाहते हैं. दोनों इस फॉर्मेट में अपनी जगह सुन‍िश्चित करने के लिए अपना जोर लगा रहे हैं. इस रिपोर्ट के अनुसार, रांची में नेट सेशन के दौरान भी गंभीर और कोहली के बीच कोई बातचीत नहीं हुई थी, जो इस दावे को और पुख्ता करती है. 

ये भी पढ़ें : रो‍हित-कोहली के भविष्य पर बड़ा फैसला? BCCI ने गंभीर-आगरकर को बुलाया

वहीं, स्पोर्टस्टार की एक रिपोर्ट के अनुसार, इसी मामले को लेकर बोर्ड ने रायपुर में 3 दिसंबर को हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत आगरकर के साथ एक मीटिंग भी बुलाई है. इस रिपोर्ट में भी ये दावा किया गया है कि दोनों सीनियर प्लेयर्स और हेड कोच के बीच सब ठीक नहीं है.

हालांकि, कुछ फैन्स जिन्होंने मैच को ध्यान से देखा था, वो इस थ्योरी को नकार रहे हैं. उन्होंने भी एक दूसरा वीडियो शेयर किया है जिसमें कोहली गंभीर को साइड से गले लगाते नज़र आ रहे हैं. उनके अनुसार, दोनों मैच के बाद एक-दूसरे से मिले थे. यानी वायरल क्ल‍िप सारी सच्चाई बयां नहीं कर रही है.

ट्रांजिशन के फेज से गुजर रही है टीम

टीम इंडिया अभी ट्रांजिशन के एक फेज से गुजर रही है. रोहित 38 और विराट 37 साल के हो गए हैं. दोनों ही प्लेयर्स का इंटरनेशनल क्रिकेट में सफर बहुत लंबा नहीं है. दोनों ICC वनडे वर्ल्ड कप के साथ इस फॉर्मेट को अलविदा कहना चाहते हैं. लेकिन, गौतम गंभीर की अगुवाई वाले टीम मैनेजमेंट ने अब तक दोनों के इस टूर्नामेंट में भाग लेने को लेकर कोई पुष्ट‍ि नहीं की है. साथ ही एक ही बात दोहराई है कि दोनों के भविष्य को लेकर अंतिम फैसला टूर्नामेंट के नजदीक होने के बाद ही लिया जाएगा.

अगर रांची की पारी को देखें तो, विराट कोहली अब थोड़ा आक्रामक क्रिकेट खेलना चाहते हैं. वह अमूमन सिंगल्स-डबल्स पर ज्यादा भरोसा जताते हैं. लेकिन, रांची में वह बाउंड्रीज लगाने से हिचक नहीं रहे थे. उनकी इसी निर्भीक पारी के दम पर टीम इंडिया ने रांची में पहला वनडे 17 रनों से जीत लिया. अब टीम को 3 दिसंबर को रायपुर में और 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में भ‍िड़ना है.

वीडियो: टीम इंडिया की हार पर गौतम गंभीर ने क्या कहा?

Advertisement

Advertisement

()