'सिडनी इज द बेस्ट कंट्री इन इंडिया'!, इरफान पठान ने अंडर-19 के दिनों की मजेदार कहानी सुनाई
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया अपना तीसरा वनडे सिडनी में खेल रही है. इस दौरान Irfan Pathan ने Parthiv Patel को लेकर अपने अंडर-19 दिनों की एक मजेदार कहानी सुनाई.

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी में अपना अंतिम वनडे मैच खेल रही है. सीरीज को क्लीन स्वीप होने से बचाने के लिए टीम इंडिया को ये मैच जीतना है. हालांकि, पहले दोनों मैच की तरह इस बार टीम इंडिया पहले बैटिंग नहीं कर रही है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इसी बीच, कॉमेंट्री के दौरान सिडनी और पार्थिव पटेल को लेकर इरफान पठान ने एक मज़ेदार कहानी सुनाई. इरफान पठान के अंडर-19 दिनों की ये बात सुन कॉमेंट्री पैनल में मौजूद आकाश चोपड़ा और अनंत त्यागी भी अपनी हंसी नहीं रोक सके.
इरफान ने क्या बताया?दरअसल, इस पूरी बातचीत की शुुरुआत आकाश चोपड़ा ने की. उन्होंने बताया कि पार्थिव पटेल ने तीनों वनडे के दौरान जहां भी ट्रेवल किया, उस जगह का अपडेट दिया. पार्थिव ने एक्स पर पोस्ट किया था, सिडनी इट इज. इस पर इरफान पठान को पार्थिव और सिडनी को लेकर अंडर-19 के दिनों का एक वाकया याद आ गया. इरफान ने कहा,
अंडर-19 के दिनों में सिडनी में एक मजेदार वाकया हुआ था. तब पार्थिव पटेल हमारे कप्तान हुआ करते थे. उन दिनों हम दोनों इंग्लिश बोलना सीख रहे थे. हम जैसे ही सिडनी पहुंचे. मैं और पार्थिव साथ में ही बस में बैठे थे. सिडनी की सुंदरता देख पार्थिव ने ऐसी बात कही, जिसे सुन मैं शुरू में हैरान रह गया पर बाद में हम खूब हंसे. पार्थिव ने कहा, ‘सिडनी इज द बेस्ट कंट्री इन इंडिया'. मैं हैरान था कि वो कहना क्या चाह रहे हैं.
ये भी पढ़ें : सिडनी में पूरी हुई पॉपुलर डिमांड, खेल रहे कुलदीप, वजह ये ऑलराउंडर बना
इस पर कॉमेंट्री कर रहे पार्थिव ने हंसते हुए बताया,
मैच में क्या हुआ?मैं यही सोच रहा था कि इरफान ने अब तक ये बात क्यों नहीं बताई. हां तब इंग्लिश सीख ही रहा था. मुझे स्टेट, सिटी और कंट्री के बीच अंतर के बारे में पता ही नहीं था. इसलिए गलती से मैंने ये बात कह दी थी. मैं ऑस्ट्रेलिया बोलना चाह रहा था पर गलती से इंडिया बोल दिया था. लेकिन, इसके बाद से अब तक हम दोनों इस बात को याद कर हंसते हैं.
मैच की बात करें तो, ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बैटिंग करते हुए 46.4 ओवर में 236 रन पर सिमट गई. इस दौरान टीम इंडिया की ओर से हर्षित राणा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. वहीं, वॉशिंगटन सुंदर को दो सफलताएं मिलीं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैथ्यू रेनशॉ ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए. ऑस्ट्रेलियाई टीम एक समय 33.3 ओवर में 3 विकेट पर 184 रन बना चुकी थी. लेकिन, इसके बाद टीम इंडिया के बॉलर्स ने कमबैक करते हुए 52 रन के भीतर 7 विकेट चटका दिया.
वीडियो: 'माइंडसेट बदलना होगा...', इरफान पठान ने सूर्यकुमार की बैटिंग स्टाइल पर क्या कह दिया?


