The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IPL2024 Ishant Sharma brilliant Bowling and Runout before going out Injured in PBKSvsDC

चोट से पहले ईशांत शर्मा ने किया ऐसा खेल, जल्दबाजी के चक्कर में...

Ishant Sharma. दिल्ली के पहले मैच में इन्होंने बोलिंग और फ़ील्डिंग दोनों में कमाल किया. ईशांत ने शिखर धवन को बोल्ड मारने के बाद जॉनी बेयरस्टो को रनआउट भी किया, लेकिन थोड़ी ही देर के बाद उन्हें चोट लग गई.

Advertisement
Ishant Sharma
ईशांत शर्मा को लगी चोट (स्क्रीनग्रैब)
pic
सूरज पांडेय
23 मार्च 2024 (Updated: 23 मार्च 2024, 10:30 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ईशांत शर्मा. दिल्ली कैपिटल्स के सीनियर प्लेयर. ईशांत ने पंजाब के खिलाफ़ टीम का पहला IPL2024 मुक़ाबला खेला. उन्होंने इस मैच में कमाल की बोलिंग की. हालांकि, वह दो ही ओवर फेंक पाए और चोट के चलते उन्हें  ग्राउंड से बाहर जाना पड़ा. लेकिन तब तक ईशांत ने पंजाब के दोनों ओपनर्स को निपटा दिया था. चलिए शुरू से बताते हैं.

दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 174 रन बनाए. जवाब में शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो ने ताबड़तोड़ शुरुआत की. दोनों ने तीन ओवर्स में ही 34 रन कूट डाले. शिखर खासतौर से ज्यादा आक्रामक थे. उन्होंने खलील अहमद को खूब धुना. ईशांत का पहला ओवर भी खराब गया. लेकिन फिर आया पारी का चौथा ओवर, पहली गेंद. धवन आगे निकलकर आए और अक्रॉस द लाइन शॉट खेलना चाहा. लेकिन गेंद उनकी सोच से कम उछली और मिडल स्टंप बिखर गया.

यह भी पढ़ें: थोड़ा नर्वस था और फिर... अपनी वापसी पर ऋषभ पंत क्या कुछ बोल गए!

लेकिन खेल यहीं नहीं रुका. ईशांत ने इसी ओवर में पंजाब को एक और झटका दिया. पहला विकेट गिरने के बाद क्रीज़ पर आए प्रभसिमरन सिंह. ओवर की पांचवीं गेंद. स्लोवर थी. प्रभसिमरन ने आगे निकलकर शॉट खेला. गेंद पिच पर ही लुढकती हुई वापस बोलर की दिशा में लौटी. ईशांत ने गिरते-पड़ते इस पर हाथ लगा दिया. और उनकी उंगलियों को छूते हुए गेंद ने नॉन स्ट्राइकर एंड के स्टंप बिखेर दिए.

स्टार्ट ले चुके बेयरस्टो क्रीज़ में लौट नहीं पाए. उन्हें रनआउट होकर वापस जाना पड़ा. बेयरस्टो ने तीन गेंदों पर नौ रन का योगदान दिया. हालांकि ईशांत बहुत देर तक मैदान में रुक नहीं पाए. पावरप्ले के आखिरी ओवर की बात है. प्रभसिमरन ने मिच मार्श की स्लोअर डिलिवरी को फ़्लिक किया. डीप मिडविकेट पर फ़ील्डिंग कर रहे ईशांत ने गेंद तो पकड़ ली, लेकिन थ्रो करने के चक्कर में वह अपना दाहिना टखना मुड़वा बैठे.

वह मैदान पर गिर पड़े. गेम रोकना पड़ा. फ़िजियो उन्हें सहारा देकर ग्राउंड से बाहर ले गए. प्रवीण दुबे ने उनकी जगह आकर फ़ील्डिंग की. दिल्ली ने बचा हुआ मैच एक बोलर शॉर्ट होकर निकाला. मैच के बाद कप्तान पंत ने भी इस पर बात की. वह बोले,

'ईशांत की चोट साफ दिख रही थी. और हम वैसे भी एक प्लेयर शॉर्ट थे क्योंकि हमारी बैटिंग में थोड़ी गड़बड़ हो गई थी. अभिषेक आया और उसने कुछ महत्वपूर्ण रन बनाए. हमारे पास बोलर कम था. अंत में हमने मैच वापस खींचा, लेकिन काम पूरा नहीं कर पाए. ये तो खैर चलता रहा है.'

पंजाब ने चार गेंदें बाक़ी रहते मैच को चार विकेट से अपने नाम किया. इसके साथ ही धवन की टीम ने अपने नए घर में जीत के साथ शुरुआत कर ली. पंजाब की टीम ये सीजन मुल्लनपुर में बने नए स्टेडियम में खेलेगी. इससे पहले ये लोग मोहाली के IS बिंद्रा स्टेडियम में खेलते थे.

वीडियो: हर्षल पटेल को कूट-कूटकर छा जाने वाले अभिषेक पोरेल की कहानी!

Advertisement