The Lallantop
Advertisement

जडेजा ने बीच मैदान की CSK ऑफिशल से बहस, फिर ट्विटर पर क्या लिख दिया?

CSK से अलग हो जाएंगे रविंद्र जडेजा?

Advertisement
Jadeja Viral Video and tweet
जडेजा का वीडियो और ट्वीट खूब चर्चा बटोर रहे (स्क्रीनग्रैब)
pic
सूरज पांडेय
24 मई 2023 (Updated: 24 मई 2023, 20:52 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

चेन्नई सुपरकिंग्स. IPL इतिहास की दूसरी सबसे सफल टीम. अब ये टीम अपने पांचवें खिताब की तलाश में है. इसके साथ ही ये लोग मुंबई इंडियंस की बराबरी कर लेंगे. टीम चेन्नई IPL2023 के फाइनल में पहुंच चुकी है. मंगलवार, 23 मई को धोनी की अगुवाई में टीम ने गुजरात टाइटंस को मात दी.

टीम इस सीजन बढ़िया क्रिकेट खेल रही है. लेकिन इसके बावजूद अफवाहें रुक नहीं रहीं. और इन अफवाहों के केंद्र में टीम के स्टार रविंद्र जडेजा बने हुए हैं. दावा किया जा रहा है कि जडेजा इस टीम में खुश नहीं हैं. और अब इस दावे को और हवा मिल गई है.

ट्विटर पर वायरल एक वीडियो में जडेजा और CSK के किसी ऑफिशल के बीच बहस होती दिख रही है. यूजर्स का दावा है कि ये ऑफिशल कोई और नहीं, CSK के CEO कासी विश्वनाथ हैं. वीडियो ट्विटर पर वायरल है और फ़ैन्स अलग-अलग तरह के कयास लगा रहे हैं.

# Ravindra Jadeja Angry CSK?

एक यूजर ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा,

'उम्मीद करता हूं कि वह टीम के साथ रुकेंगे और कासी सर के साथ की उनकी इस चर्चा का जडेजा की पोस्ट से कोई लेना-देना नहीं है.'

एक यूजर ने इसी ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा,

'वह खुश नहीं दिख रहे.'

वीडियो ट्वीट करने वाले बंदे ने एक और ट्वीट में लिखा,

'उम्मीद करता हूं कि जड्डू की पोस्ट और इस बात का कनेक्शन ना हो, लेकिन लग रहा है कि ऐसा ही है.'

जडेजा की तरफदारी करते हुए एक यूजर ने ट्वीट किया,

'जडेजा CSK के पिलर्स में से एक हैं. उन्हें सम्मान और समर्थन मिलना चाहिए.'

एक दूसरे यूजर ने ट्वीट के जवाब में लिखा,

'लेकिन ये बातचीत उसी दिशा में लग रही है.'

बता दें कि इस मैच में जडेजा ने ऑल राउंड परफॉर्मेंस दी थी. उन्होंने बोलिंग में 18 रन देकर दो विकेट निकाले. जबकि बल्ले से भी 22 रन का योगदान दिया. मैच के बाद उन्हें मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. और इस अवॉर्ड के साथ उन्होंने अपनी फोटो ट्वीट कर लिखा,

'अपस्टॉक्स को पता है लेकिन... कुछ फ़ैन्स को नहीं.'

और लोग इसी पोस्ट को वीडियो से जोड़कर अंदाजा लगा रहे हैं. इससे पहले भी जडेजा के ट्वीट्स पर बवाल हो चुका है. उन्होंने 21 मई को एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट के बाद लोगों ने कयास लगाया था कि जडेजा टीम और धोनी से नाराज हैं.

दरअसल 20 मई को मैदान पर ही जडेजा और धोनी की बहस हो गई थी. धोनी जडेजा की बोलिंग से नाखुश थे. और उन्होंने अपनी नाखुशी खुलकर जताई भी थी. मैच के बाद दोनों प्लेयर्स ने काफी लंबी बातचीत की थी.

और इस बातचीत के दौरान जडेजा की बॉडी-लैंग्वेज से लग रहा था कि वो थोड़े से नाखुश तो हैं. इस घटना के बाद तमाम फ़ैन्स उन्हें अपनी-अपनी पसंदीदा टीम में शामिल होने का न्यौता दे रहे थे. और अब इस ट्वीट के बाद भी यही हो रहा है.

वीडियो: धोनी ने हाथ के इशारे से हार्दिक पंड्या का विकेट निकाल लिया

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement