The Lallantop
Advertisement

धोनी का सैनिक हूं, जो कहेंगे वो करूंगा... CSK प्लेयर ने बताया चेन्नई में कैसे काम होता

'धोनी कभी गलत रास्ते पर नहीं ले जा सकते.'

Advertisement
Tushar Deshpande Will act as Dhoni Soldier
धोनी का सैनिक बनना चाहते हैं तुषार देशपांडे (पीटीआई फाइल)
2 जून 2023 (Updated: 2 जून 2023, 19:22 IST)
Updated: 2 जून 2023 19:22 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

तुषार देशपांडे. IPL2023 में चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बोलर. तुषार ने इस सीजन खूब चर्चा बटोरी. सीजन की शुरुआत इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में करने वाले तुषार बाद में टीम के अहम सदस्य बने. और फिर टीम को कई अहम मौकों पर विकेट दिलाए.

देशपांडे ने कड़ी मेहनत कर, धोनी का विश्वास जीता. और अब उन्होंने इस मसले पर बात की है. देशपांडे ने कहा कि वह एक सैनिक की तरह, धोनी जो भी कहेंगे वो करने के लिए तैयार हैं. इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए तुषार ने बताया कि उन्होंने धोनी की हर सलाह का पालन किया, क्योंकि उन्हें अपने कप्तान पर पूरा यकीन था. तुषार बोले,

'मुझे पता है कि धोनी कभी भी मुझे गलत रास्ते पर नहीं ले जा सकते.'

देशपांडे के मुताबिक, सीजन की शुरुआत में जब भी चीजें उनके पक्ष में नहीं जा रही थीं धोनी हमेशा ही उनका आत्मविश्वास बढ़ाते रहते थे. शुरुआत में देशपांडे को काफी दिक्कतें हुई थीं. वह लाइन और लेंथ नहीं पकड़ पा रहे थे. लगातार खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें टीम से बाहर भी कर दिया गया था.

उनकी जगह टीम ने राजवर्धन हंगरगेकर को मौका दिया. लेकिन बाद में देशपांडे ने वापसी की और चेन्नई टीम के अहम सदस्य बने. धोनी की लीडरशिप पर बात करते हुए देशपांडे ने कहा,

'वह एक स्वार्थरहित व्यक्ति हैं जो चीजों को एकदम सीधा और साफ रखते हैं. वह चीजों को साधारण रखने की कोशिश करते हैं और मुश्किल वक्त में हमेशा आपके साथ रहते हैं. मैं वही करूंगा जो वो कहेंगे, एक सैनिक की तरह.'

देशपांडे ने ये भी बताया कि कैसे धोनी द्वारा फील्ड पर दी गई सलाह ने उनका गेम इंप्रूव करने में मदद की. देशपांडे बोले,

'उनके पास क्लियर प्लान होता है. आपको वो कदम उठाने ही होंगे, और फिर आप उन्हें अमल में लाइए. साथ में, वह आपको आजादी देंगे, और जरूरी हुआ तो वो बात भी करेंगे. उन्होंने मुझे अपना बेस्ट देने के लिए हमेशा शांत रहने को कहा था.'

चेन्नई ने देशपांडे को IPL2022 से पहले बीस लाख में खरीदा था. 28 साल के देशपांडे को उस सीजन कुल तीन मैच ही खेलने को मिले. इस साल धोनी ने देशपांडे को अलग-अलग भूमिकाओं में यूज किया. वह नई गेंद, मिडल ओवर्स और डेथ, हर जगह बोलिंग करने पहुंचे.

कई बार देशपांडे के ओवर्स में खूब सारे रन भी आए, लेकिन उन्होंने टीम को कई विकेट भी दिलाए. IPL2023 में उन्होंने 16 मैच में 21 विकेट निकाले थे.

वीडियो: धोनी रिटायरमेंट पर असल फैसला इस रिपोर्ट के आने के बाद लेंगे

thumbnail

Advertisement

Advertisement