The Lallantop
Advertisement

RCB से परास्त हुई राजस्थान के बुरे हाल पर संजू ने ये क्या जवाब दिया?

'मुझे नहीं पता भाई.'

Advertisement
Sanju Samson don't know what is happening with Rajasthan Royals
संजू को नहीं पता, राजस्थान के साथ क्या गलत हुआ (स्क्रीनग्रैब)
14 मई 2023 (Updated: 14 मई 2023, 23:00 IST)
Updated: 14 मई 2023 23:00 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान रॉयल्स के साथ गलत हो गया. अपने ही घर में उन्हें बहुत बड़ी हार मिली. संडे, 14 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जयपुर में RR को 112 रन से हराया. पहले बैटिंग करते हुए RCB ने बीस ओवर्स में पांच विकेट खोकर 171 रन बनाए थे. जवाब में RR की टीम 59 रन पर सिमट गई.

यह IPL इतिहास का तीसरा सबसे छोटा स्कोर है. इस हार के बाद अब टीम पॉइंट्स टेबल में भी छठे नंबर पर आ गई है. अब उन्हें शुक्रवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ़ अपना आखिरी लीग मैच खेलना है. और वो ये मैच जीतकर भी आए जाएंगे, इस बात की कोई गारंटी नहीं है.

टीम ने इस सीजन की बेहतरीन शुरुआत की थी. उन्होंने पहले पांच में से चार मैच जीते थे. लेकिन बाद में वह अपने आठ में से दो ही मैच जीत पाए. RCB से मिली हार के बाद कप्तान संजू सैमसन से इस बारे में सवाल किया गया. जवाब में वह बोले,

'यह एक बेहतरीन सवाल है. मैं भी इसी के बारे में सोच रहा था. माफ़ कीजिए, मेरे पास इसका जवाब नहीं है. हम सभी को IPL का नेचर पता है. हमें पता है कि चीजें कुछ दिनों में बदल सकती हैं. लीग स्टेज के अंत में हास्यास्पद से हास्यास्पद चीजें हो सकती हैं. हमें मजबूत बने रहना होगा, प्रफ़ेशनल बने रहना होगा और धर्मशाला में होने वाले गेम के बारे में सोचना होगा. आपको उम्मीदें बरक़रार रखते हुए अपना बेस्ट ट्राई करना होगा.'

RR की टीम इस मैच के पावरप्ले में ही बैकफुट पर चली गई थी. उन्होंने कई विकेट गंवाए. इस बारे में संजू ने कहा,

'आमतौर पर हम पावरप्ले में तेजी से रन बनाना चाहते हैं. लेकिन आज ये हो नहीं पाया. आज के प्रदर्शन के आंकलन में वक्त लगेगा. यह T20 क्रिकेट का स्वभाव है. आपको पावरप्ले में तेजी से रन जोड़ने होते हैं. क्योंकि आपको पता होता है कि आगे चलकर विकेट स्लो होगा.

आज यह काम नहीं आया. RCB के बोलर्स और उनके टीममेट्स को क्रेडिट जाता है. उनकी एनर्जी कमाल की थी और वे सच में ये गेम जीतना चाहते थे.'

संजू ने अपनी टीम की बैटिंग पर भी बात की. उन्होंने कहा,

'हमारी बैटिंग को देखने के कई तरीके हो सकते हैं. खेलने पहुंचे लोगों को शायद लगा हो कि गेम अभी भी उनके हाथ में है. और मुझे लगता है कि आप उनके बैटिंग के तरीके की आलोचना नहीं कर सकते. हमें एक टीम के रूप में जिम्मेदारी लेनी होगी.'

RCB की बैटिंग के वक्त ही लगा था कि पिच बैटिंग के लिए आसान नहीं है. उनकी ओर से सिर्फ़ कप्तान फ़ाफ़ डु प्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल ही क्रीज़ पर वक्त बिता पाए. जबकि राजस्थान की ओर से सिर्फ़ शिमरॉन हेटमायर और जो रूट ही कुछ देर खेल पाए.

हालांकि मैच देखने वालों को साफ आइडिया होगा कि राजस्थान के ज्यादातर विकेट ऐसी गेंदों पर गए, जो कहीं से भी विकेट लेने वाली नहीं थीं. RCB के बोलर वेन पर्नेल ने तीन ओवर्स में दस रन देकर तीन अहम विकेट लिए. और उन्हें इसके लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.

वीडियो: सूर्यकुमार यादव शतक लगाकर बोले, ऐसे खेलता हूं 360 डिग्री!

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement