हार्दिक ने की तारीफ़, तो शुभमन ने खोल दिया अपनी बैटिंग का राज!

हार्दिक पंड्या. लगातार दूसरी बार IPL Final खेलने के लिए तैयार हैं. और उन्हें यहां तक पहुंचाने में शुभमन गिल की बड़ी भूमिका रही. गिल इस सीजन ऑरेंज कैप जीतने से बस एक मैच दूर हैं.
उनकी टीम ने दूसरे क्वॉलिफायर में मुंबई इंडियंस को हराया. और इस जीत के बाद हार्दिक और शुभमन ने ब्रॉडकास्टर्स से बात की. चलिए आपको बताते हैं कि इन दोनों ने क्या कहा. शुरुआत हार्दिक पंड्या से करेंगे. हार्दिक ने कहा,
'इसके पीछे बहुत सारी कड़ी मेहनत है. लोगों ने कड़ी मेहनत की और उनकी सफलता दिख रही है. शुभमन की क्लैरिटी और कमाल की इनिंग्स ने उन्हें टॉप पर रखा है. वह किसी भी पल ना तो जल्दबाजी में और ना ही आउट ऑफ कंट्रोल दिखे. वह एक सुपरस्टार हैं जो फ्रैंचाइज़ और देश, दोनों के लिए बड़े काम करते रहेंगे.'
हार्दिक ने अपनी कप्तानी पर भी बात की. वह बोले,
'मेरा काम लड़कों को अच्छे स्पेस में रखना है. सभी लोगों ने जिम्मेदारी ली, जो कि कमाल की बात है. राशिद बेहतरीन रहे, खासतौर पर तब जब हम लोग अच्छे हाल में नहीं थे. रिजल्ट्स को परे रख, अगर हम अपनी बेस्ट क्रिकेट खेलेंगे तो हम फाइनल में पहुंच जाएंगे.'
शुभमन ने अपनी इस पारी का राज खोले हुए बताया,
'बॉल टू बॉल खेलना, हालात का अंदाजा लगाना महत्वपूर्ण है. जिस ओवर में मैंने तीन छक्के मारा, वहीं मुझे लगा कि यह मेरा दिन था. यह बैटिंग के लिए अच्छा विकेट था और मैं ज्यादा से ज्यादा स्कोर करना चाहता था.'
गिल ने आगे बताया कि उनके छक्के लगाने का राज क्या है. वह बोले,
'यह बहुत प्लान करके लिया गया फैसला नहीं है, आप लगातार बेहतर होना चाहते हैं. भरोसा सबसे जरूरी है. जब आप अच्छे इंटरनेशनल सीजन से आते हैं तो मदद मिलती है. यह सफलता कई चीजों का मिश्रण है. पिछले साल के वेस्ट इंडीज़ टूर से बदलाव आया. 2021 में मुझे चोट लगी थी.
इस दौरान मैंने अपनी बैटिंग पर काम किया. कुछ टेक्निकल चेंज भी किए. जब आप फील्ड पर घुसते हैं तो बाकी चीजें मैटर नहीं करती हैं. यह मेरी IPL की अब तक की बेस्ट इनिंग्स है.'
इस सेंचुरी के साथ ही शुभमन के नाम अब IPL2023 में 851 रन हो गए हैं. उन्होंने यह रन 60.79 की ऐवरेज और 156.43 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. उन्होंने इस सीजन चार पचासे और तीन शतक लगाए हैं.
गिल अब कोहली के बाद एक सीजन में 800 से ज्यादा रन बनाने वाले सिर्फ़ दूसरे भारतीय हैं. साथ ही वह एक सीजन में दो से ज्यादा शतक लगाने के मामले में भी विराट के बाद दूसरे नंबर पर आ गए हैं.
गिल की सेंचुरी के दम पर गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए तीन विकेट खोकर 233 रन बनाए. जवाब में मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने 61, तिलक वर्मा ने 43 और कैमरन ग्रीन ने तीस रन बनाए. लेकिन इनके अलावा गुजरात का कोई बैटर नहीं चला.
टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 171 रन बनाकर सिमट गई. टीम ने यह मैच 62 रन से गंवाया.
वीडियो: शुभमन गिल के शतक पर LSG ने दी बधाई लेकिन विराट कोहली के शतक पर क्या किया?