The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IPL Final 2025 is washed out by rain in ahmedabad RCB vs PBKS reserve day

IPL Final अगर बारिश की भेंट चढ़ गया तो कौन बनेगा चैम्पियन? वो सबकुछ जो जानना जरूरी है

RCB vs PBKS IPL 2025 Final: मौसम विभाग की माने तो 50 प्रतिशत चांस है कि मैच शुरू होने के वक्त Ahmedabad Stadium में बारिश हो सकती है. ऐसे में फाइनल मैच देरी से शुरू होने की उम्मीद है. लेकिन अगर बारिश देर तक होती है और मैच रद्द हो जाता है तो क्या होगा?

Advertisement
IPL Final 2025 is washed out by rain in ahmedabad RCB vs PBKS reserve day
मैच शुरू होने के वक्त अहमदाबाद में बारिश हो सकती है (फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
3 जून 2025 (Updated: 3 जून 2025, 01:54 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL 2025 का फाइनल शुरू होने में कुछ ही घंटे बचे हैं. अगर मौसम ठीक रहा तो सब कुछ प्लान के मुताबिक होगा. लेकिन ये इतना आसान लग नहीं रहा. मौसम विभाग की माने तो 50 प्रतिशत चांस है कि मैच शुरू होने के वक्त अहमदाबाद में बारिश हो सकती है. ऐसे में फाइनल मैच देरी से शुरू होने की उम्मीद है. लेकिन अगर बारिश देर तक होती है और मैच रद्द हो जाता है तो क्या होगा? ये भी बता देते हैं.

मौसम रिपोर्ट जारी करने वाली वेबसाइट एक्यूवेदर के मुताबिक 3 जून को शाम 5 बजे के बाद अहमदाबाद में बारिश हो सकती है. इससे पहले भी अहमदाबाद में पंजाब और मुंबई के बीच खेला गया क्वालीफायर 2 मैच बारिश की वजह से दो घंटे की देरी से शुरू हुआ था. खराब मौसम के चलते ये आशंका बनी हुई है कि पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच IPL 2025 का फाइनल मैच भी बारिश की वजह से रद्द हो सकता है. भले ही IPL गवर्निंग काउंसिल ने प्रत्येक मैच को पूरा करने के लिए अतिरिक्त दो घंटे की अनुमति दी हो. 

ऐसे में अगर बारिश देर तक होती है और 3 जून को मैच रद्द हो जाए तो क्या होगा? इसके लिए 4 जून का एक रिजर्व डे रखा गया है. आपको 2023 का IPL फाइनल तो याद ही होगा जो गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था. 28 मई को ये मैच होना था, लेकिन बारिश ने ऐसा खलल डाला कि उस दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी गई और मैच रद्द करना पड़ा. इस मैच को अगले दिन यानी 29 मई को खेला गया, जो मैच के लिए रिजर्व डे था. हालांकि, उस दिन भी बारिश हुई और दोनों टीमों ने 15-15 ओवर खेले. इस मैच में CSK ने DLS पद्धति से जीत हासिल की. ये IPL के इतिहास में पहली बार था. जब फाइनल इतने लंबे समय तक चला. 

ये भी पढ़ें: IPL Final कहीं बारिश की भेंट न चढ़ जाए, ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर है क्लोजिंग सेरेमनी

‘रिजर्व डे’ के दिन भी बारिश हुई तो?

होने को ये भी हो सकता है कि दोनों दिन झमाझम बारिश हो. फिर क्या होगा? इसका हल भी है. ऐसे में IPL ट्रॉफी उस टीम को मिलेगी जो प्वॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर हो. अगर ऐसा होता है तो ये RCB फैंस को बेहद निराश करेगी. क्योंकि पंजाब किंग्स टेबल में टॉप पर है. अंकों के मामले में बराबर होने के बावजूद भी नेट रन-रेट के मामले में पंजाब 0.07 अंक RCB से आगे है.

वीडियो: श्रेयस अय्यर ने पूरा गुस्सा मुंबई इंडियंस पर निकाल पंजाब को फाइनल में पहुंचाया

Advertisement