The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IPL Auction 2021: World Number One T20 Batsman Dawid Malan sold to Punjab Kings for 1.5 Crore

कितने करोड़ में बिके वर्ल्ड नंबर वन T20 बल्लेबाज दाविद मलान?

पहली बार IPL खेलेंगे दाविद.

Advertisement
Img The Lallantop
डेविड मलान. फोटो: AP
pic
सूरज पांडेय
18 फ़रवरी 2021 (Updated: 18 फ़रवरी 2021, 12:04 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
दाविद मलान. इंग्लैंड के लिए खेलने वाले बाएं हाथ के ओपनर. T20I रैंकिंग में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज मलान पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते दिखेंगे. 33 साल के मलान को पंजाब किंग्स ने 1.5 करोड़ की बेस प्राइज में अपने साथ जोड़ा. मलान फ्रेंचाइजी क्रिकेट में लंबे वक्त से खेल रहे हैं. वह पाकिस्तान सुपर लीग की टीम पेशावर ज़ल्मी, बांग्लादेश प्रीमियर लीग में बारिसल बुल्स, खुलना टाइटंस, कुमिल्ला वॉरियर्स के लिए खेल चुके हैं. इसके अलावा वह ज़ांसी सुपर लीग की टीम केप टाउन ब्लिट्स के साथ भी रह चुके हैं. अक्टूबर 2020 में मलान लंका प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए जाफ स्टैलियंस द्वारा ड्राफ्ट किए गए थे. दिसंबर 2020 में उन्होंने होबर्ट हरिकेंस के साथ अपना बिग बैश डेब्यू भी किया. अब IPL 2021 में वह पंजाब किंग्स के लिए खेलते दिखेंगे. पंजाब किंग्स के टॉप ऑर्डर में मलान का साथ देने के लिए कैप्टन केएल राहुल, मयंक अग्रवाल और क्रिस गेल जैसे दिग्गज पहले से मौजूद हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो मलान 15 टेस्ट, एक वनडे और 19 T20I मैच खेले हैं. टेस्ट और वनडे में कुछ खास ना कर पाए मलान ने जून 2017 में अपना T20I डेब्यू किया था. इसके बाद से ही वह बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं. अब तक 19 T20I मैचों में वह 855 रन बना चुके हैं. 53 से ज्यादा के ऐवरेज से रन बना रहे मलान का स्ट्राइक रेट भी 150 के क़रीब है. ऐसे में वह पंजाब के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकते हैं. बीते सीजन हमने देखा था कि पंजाब ने क्रिस गेल को काफी देर में उतारा था. और उनकी उम्र को देखते हुए उनसे पूरा सीजन खेलने की उम्मीद भी नहीं की जा सकती. ऐसे हाल में मयंक और राहुल के साथ मलान पंजाब के परमानेंट टॉप थ्री हो सकते हैं. इनके साथ मिडल ऑर्डर में निकोलस पूरन के साथ पंजाब की टीम किसी भी बोलिंग ऑर्डर की धज्जियां उड़ा सकती है.

Advertisement

Advertisement

()