The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IPL 2025 Virat Kohli trolls RCB fans video viral

'18' का संयोग बता RCB को बना रहा था IPL चैंपियन, कोहली ने ही ट्रोल कर दिया!

RCB के स्टार बैटर विराट कोहली ने IPLके 18वें सीजन को लेकर प्रति‍क्रिया दी. RCB ने आध‍िकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो जारी किया.

Advertisement
Virat Kohli, RCB, IPL 2025
विराट कोहली ने RCB फैन्स को IPL के 18 कनेक्शन को लेकर किया ट्रोल. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
15 अप्रैल 2025 (Updated: 15 अप्रैल 2025, 06:56 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

'ई साला कप नामदे'. आपने हर साल RCB फैन्स को यह मंत्र जपते सुना होगा. लेकिन इस बार मामला कुछ अलग है. IPL का यह 18वां सीजन है. और इसे लेकर RCB के फैन्स बहुत खुश हैं. वजह है कि RCB के दिग्गज विराट कोहली की जर्सी का नंबर भी 18 है. हालांकि, RCB फैन्स के इसी रिएक्शन पर अब खुद कोहली ने उन्हें ट्रोल कर दिया है.

मिस्टर नैग के साथ वीडियो में कही बड़ी बात

RCB ने विराट कोहली और मिस्टर नैग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसमें मिस्टर नैग के ये पूछने पर कि RCB फैन्स के IPL के 18 कनेक्शन को लेकर विराट का क्या मानना है? इस पर विराट ने RCB के फैन्स को ही ट्रोल कर दिया. विराट ने कहा, 

क्या अब तक आपको ये फील नहीं हो रहा था कि हम जीतेंगे? ये फील करने में 18 साल लग गए. 16, 17 और 19 सीजन का क्या?

हालांकि, 36 साल के दिग्गज ने ये भी कहा, 

मुझे लगता है कि पॉजिटिव रहने के लिए ये अच्छी वजह है.

अब तक चैंपियन नहीं बन सकी है RCB

दरअसल, 2008 में शुरू हुए IPL में RCB अब तक एक टाइटल भी नहीं जीत सकी है. टीम ने 2009, 2011 और 2016 में फाइनल में जगह बनाई है. लेक‍िन चैंपियन नहीं बन सकी. ये बहुत आश्चर्यजनक है. एक समय टीम में क्रि‍स गेल, विराट कोहली, एबी ड‍ि‍विलियर्स, केएल राहुल, शेन वॉटसन, मि‍चेल स्टार्क जैसे खि‍लाड़ी एक साथ खेलते थे. लेकिन इसके बावजूद टीम चैंपियन नहीं बन सकी. इसका एक कारण टीम का बैलेंस भी रहा . हालांकि, इस बार RCB बैलेंस्ड नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें : '90 के दशक के लौंडे', शोएब अब तक नहीं भूले, PSL के दौरान हफीज को रगड़ दिया 

PBKS से अब घर पर भि‍ड़ेगी RCB

RCB की टीम ने इस सीजन अब तक 6 में से 4 मैच जीत लिए हैं. बतौर ओपनर फिल साल्ट और विराट कोहली दमदार नजर आए हैं. मिडिल ऑर्डर को कप्तान रजत पाटीदार और विल जैक्स बैलेंस प्रदान करते हैं. टीम में फिनिशर के रूप में जितेश और टिम डेविड ने बहुत प्रभावित किया है. कृणाल बीच में विकेट निकालने में एक्सपर्ट हैं. जब‍कि हेजलवुड-भुवनेश्वर शुरुआत में पावरप्ले में विरोधी टीम को खूब तंग करते हैं. RCB को अपना अगला मैच बेंगलुरु में ही पंजाब किंग्स (PBKS) से 18 अप्रैल को खेलना है. RCB अब तक बेंगलुरु में एक भी मैच नहीं जीत सकी है. इस मैच में वह ये तोड़ना चाहेंगे.

वीडियो: IPL 2025: आखिरकार CSK की वापसी, धोनी ने पारी को संभाल जिताया मैच

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement