The Lallantop
Advertisement

'मेरा इरादा ये करने का नहीं...' कोहली ने इंस्टाग्राम पर ऐसा क्या कर दिया कि बात माफी तक आ गई?

Virat Kohli के इंस्टाग्राम पर 271 मिलयिन (27.1 करोड़ ) फॉलोअर हैं. अब क्योंकि सबसे ज्यादा फॉलो किए जाते हैं. तो उनके हर पोस्ट, लाइक और कमेंट्स पर करोड़ों लोगों की नजर चली ही जाती है.

Advertisement
Virat Kohli, Avneet Kaur, IPL 2025, Instagram Controversy
विराट कोहली ने इस सीजन अब तक IPL में 10 मैचों में 443 रन बनाए हैं. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
2 मई 2025 (Updated: 2 मई 2025, 12:21 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

विराट कोहली (Virat Kohli). सालों से इंडियन टीम के रन मशीन. इंस्टाग्राम पर रुतबा ऐसा कि पूरे इंडिया में किसी और का उनके जैसा है ही नहीं. 271 मिलयिन (27.1 करोड़ ) फॉलोअर जो हैं. इनके बाद ही देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और श्रद्धा कपूर का नंबर आता है. अब क्योंकि सबसे ज्यादा फॉलो किए जाते हैं. तो उनके हर पोस्ट, लाइक और कमेंट्स पर करोड़ों लोगों की नजर चली ही जाती है. अब ऐसा ही एक मामला 2 मई को हुआ. कथित तौर पर विराट कोहली को एक लाइक के कारण इतना ट्रोल होना पड़ा कि‍ इंस्टाग्राम स्टोरी में सफाई देने की नौबत आ गई. आइए जानते हैं मामला क्या है.

क्या है मामला?

विराट कोहली इंस्टाग्राम पर सिर्फ 275 लोगों को ही फॉलो करते हैं. इंस्टाग्राम पर वह बहुत एक्टिव भी नहीं रहते. लेकिन, एक दिन उन्होंने पत्नी अनुष्का शर्मा के बर्थडे पर पोस्ट किया था. हालांकि, उनकी चर्चा किसी और कारण से हो रही है. यंग एक्ट्रेस अवनीत कौर का एक पोस्ट लाइक करने के कारण. आखिर इस पोस्ट में ऐसा क्या था. जिसने लोगों का अटेंशन अपनी ओर खींच लिया. 

इस पोस्ट में अवनीत कौर ग्रीन क्रॉप टॉप और प्रिंटेड स्कर्ट में नजर आ रही हैं. उनके इस बोल्ड अवतार ने ही लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. हालांकि, इंडियन बैटर ने तुरंत ही पोस्ट लाइक करने के बाद इसे अनलाइक कर लिया. लेकिन, तब तक वह फैन्स की नजर में आ गए. फैन्स ने न केवल उनके लाइक का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया. बल्कि, कइयों ने एक्ट्रेस के पोस्ट पर कमेंट भी किया. 

कोहली ने क्या दी सफाई?

37 साल के इंडियन स्टार बैटर ने जब मामले को तूल पकड़ते देखा. उन्हें पूरी सच्चाई बताने के लिए इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखना पड़ा. कोहली ने लिखा, 

मैं यहां स्पष्ट करना चाहता हूं. फीड्स को क्लीयर करने के दौरान मुझे लगता है कि एल्गोरिद्म ने गलती से मेरा इंटरैक्शन रजिस्टर कर लिया. ऐसा करने का मेरा कोई इरादा नहीं था. मैं रिक्वेस्ट करता हूं कि कोई भी गैरजरूरी अवधारणाएं न बनाएं. समझने के लिए धन्यवाद.

Virat Kohli, Instagram Clarification
विराट कोहली की इंस्टाग्राम पर सफाई. (फोटो-Instagram)
शानदार फॉर्म में हैं कोहली

वहीं, अगर IPL की बात करें. इस सीजन विराट कोहली एक बार फिर टॉप फॉर्म में हैं. 10 मैच में वह अब तक 443 रन बना चुके हैं. उनकी टीम RCB भी प्लेऑफ की दौड़ में टॉप 4 में शामिल है. 

वीडियो: IPL 2025 की पहली हैट्रिक, चहल ने चेन्नई को गजब लपेटा

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement