The Lallantop
Advertisement

डेब्यू मैच में आउट हुए वैभव तो आंखो में आ गए आंसू, लोग बोले- 'लगा नहीं कि 14 साल का बच्चा...'

राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को डेब्यू का मौका दिया. वैभव सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन गए.

Advertisement
vaibhav suryavanshi, ipl 2025, rajasthan royals,
वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल की उम्र में आईपीएल डेब्यू किया. (फोटो- PTI)
pic
रिया कसाना
19 अप्रैल 2025 (Updated: 19 अप्रैल 2025, 11:58 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

19 अप्रैल 2025 की शाम IPL के इतिहास में अब से खास जगह रखेगी. इसका कारण है वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi). राजस्थान रॉयल्स  (Rajasthan Royals) के 14 साल के बल्लेबाज वैभव लीग के सबसे युवा डेब्यूटेंट बन गए. उनकी बल्लेबाजी देखकर फैंस और दिग्गज दोनों हैरान नजर आए. वैभव ने भले ही 20 गेंदे खेली लेकिन इन 20 गेंदों में ही वह सोशल मीडिया पर छा गए. वैभव के पहली गेंद पर लगाए छक्के से लेकर उनके आउट होने के बाद रोने तक की चर्चा हुई.

आउट होने के बाद रोने लगे वैभव सूर्यवंशी

वैभव सूर्यवंशी ने 20 गेंदों में 34 रन की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी की शुरुआत ही शानदार छक्के के साथ की. इसके बाद भी वह हर गेंद को हिट करते हुए नजर आ रहे थे. ऐडन मार्करम की गेंद पर लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने वैभव को स्टंप किया. जैसे ही स्क्रीन पर आउट फ्लैश हुआ वैभव पवेलियन की ओर चल पड़े. उन्होंने जब हेलमेट निकाला तो उनकी आंखो में आंसू थे. वैभव आंसू पोंछते हुए मैदान से बाहर चले गए.

लोगों ने सूर्यवंशी की तारीफ की

उनकी पारी और उनके आंसू देखकर यूजर्स ने वैभव की काफी तारीफ की. लोगों ने उनकी हिम्मत की तारीफ की. उनका कहना था कि वैभव इतनी छोटी उम्र में आईपीएल जैसे बड़े स्तर पर अपनी काबिलियत साबित की है.
 

राजस्थान रॉयल्स ने अपने युवा स्टार के लिए लिखा,

 ‘अपने डेब्यू में 20 गेंदों में 34 रन बनाए. स्टैंड्स में फैंस, कमेंटेटर्स, अपने विपक्षी, ओपनिंग पार्टनर, अपने कप्तान और डगआउट में अपने हेड कोच की तारीफ बटोरीं. रुकना नही है वैभव.’

कई यूजर्स ने वैभव के रोने की तस्वीर शेयर की और लिखा, 

‘यह देखकर यकीन हुआ कि यह वाकई बच्चा है.’

शशी कुमार ने लिखा, 

‘शानदार खेला वैभव सूर्यवंशी. 14 साल की उम्र में आप इतिहास बना रहे हैं और लाखों लोगों को प्रेरणा दी. ऐसे ही चमकते रहो.’

एक अन्यू यूजर ने लिखा, 

‘आप रोएं नहीं वैभव सूर्यवंशी, आपकी डेब्यू पारी कई नाम के दिग्गज खिलाड़ी से बेहतर थी. आपको सलाम है.’

 

एक और यूजर ने लिखा,

इस लड़के को देखकर चेन खुली की मेन खुली का का करण याद आ गया.

मैच के बारें बताएं तो लखनऊ की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट खोकर 180 रन बनाए. जबकि राजस्थान की टीम 5 विकेट पर 178 रन ही बना सकी.

वीडियो: बैट टेस्ट में फेल हो गए KKR के दो बैटर...इसकी पीछे की कहानी पता चल गई

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement