The Lallantop
Advertisement

'धोनी नहीं बल्कि इनकी गलती...', सुरेश रैना ने चेन्नई के खराब प्रदर्शन का ठीकरा किस पर फोड़ दिया?

IPL 2025 में Chennai Super Kings के साधारण प्रदर्शन की काफी आलोचना हो रही है. फैन्स के निशाने पर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी हैं. हालांकि सुरेश रैना ने महेंद्र सिंह धोनी का बचाव किया है.

Advertisement
Suresh raina, IPL, MSD
रैना ने बताया किस वजह से चेन्नई को लगातार हार का सामना पड़ा (फोटो: PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
26 अप्रैल 2025 (Published: 07:22 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings). इस सीजन टीम एक के बाद एक मैच हारे जा रही है. टीम के इस साधारण प्रदर्शन की काफी आलोचना हो रही है. फैन्स के निशाने पर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी हैं. हालांकि मिस्टर IPL के नाम से मशहूर सुरेश रैना ने धोनी का बचाव किया है. रैना ने टीम के खराब प्रदर्शन के लिए ऑक्शन में खराब रणनीति को जिम्मेदार ठहराया है. स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए रैना ने कहा,

कोर ग्रुप नीलामी का जिम्मा संभालता है. आप सोच सकते हैं, धोनी जैसे खिलाड़ी ऐसा ऑक्शन कभी कर ही नहीं सकते. वो शायद चार-पांच खिलाड़ियों के नाम सुझाएंगे, जिन्हें वो अपनी टीम में चाहते हैं, और उनमें से कुछ को रिटेन किया जाएगा. अगर कोई अनकैप्ड खिलाड़ी भी मेहनत कर रहा हो, तो वो धोनी ही हैं. 43 साल की उम्र में कप्तान होते हुए भी वे अपना पूरा जोर लगा रहे हैं.

रैना ने आगे कहा,

हमेशा कहा जाता है कि धोनी अंतिम फैसला लेते हैं. लेकिन सच कहूं तो, मैंने कभी किसी ऑक्शन में हिस्सा नहीं लिया. मैं कभी भी उन चर्चाओं का हिस्सा नहीं था. मैंने हमेशा उन खिलाड़ियों के बारे में बात की, जिन्हें रिटेन किया गया है. धोनी को इस बारे में फैसला लेना होता है कि किसी खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जाना चाहिए और किसे नहीं,  लेकिन वो इसमें हमेशा शामिल नहीं होते.

ये भी पढ़ें: 'क्या रे हीरो...' रोहित शर्मा ने शार्दुल ठाकुर की बीच मैदान क्लास लगा दी!

रैना ने ये भी कहा कि टीम ने इस बार ऑक्शन में अच्छे प्लेयर्स को शामिल नहीं किया. उन्होंने कहा,

मुझे लगता है कि काशी सर  लगभग 30 से 40 सालों से मैनेजमेंट संभाल रहे हैं. और रूपा मैडम सभी क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेशन का मैनेजमेंट कर रही हैं, जैसे कि खिलाड़ियों को खरीदना, कोर ग्रुप को बनाए रखना. लेकिन हर कोई जानता है कि इस बार खरीदे गए खिलाड़ियों का सेलेक्शन ठीक से नहीं किया गया.

रैना ने साथ ही कहा,

धोनी सिर्फ ब्रांड, अपने नाम और फैन्स के लिए खेल रहे हैं  और फिर भी पूरी मेहनत कर रहे हैं. 43 साल की उम्र में, वो विकेटकीपिंग कर रहे हैं, कप्तानी कर रहे हैं, पूरी टीम को अपने कंधों पर उठा रहे हैं. लेकिन बाकी दस खिलाड़ी क्या कर रहे हैं?

बताते चलें कि चेन्नई की टीम पॉइंट्स टेबल में फिलहाल आखिरी स्थान पर है. नौबत यहां तक आ चुकी है कि प्लेऑफ में पहुंचना अब उनके खुद के हाथ में नहीं रह गया. टीम नौ में से सिर्फ दो मुकाबले जीत पाई है. ऐसे में अगर टीम बाकी के सारे मुकाबले भी जीत जाती है तो उनका प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल नजर आ रहा है. अब देखना होगा कि बाकी बचे मैचों में टीम का प्रदर्शन किस तरह का रहता है.

वीडियो: LSG के खिलाड़ी दिग्वेश राठी ने इंटरव्यू में क्या बता दिया?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement