अभिषेक शर्मा जब छक्के बरसा रहे थे, तो श्रेयस ने अंपायर को दिखाए थे 'तेवर', वीडियो आ गया
Shreyas Iyer का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. ऑन-फील्ड अंपायर ने कप्तान के तौर पर अय्यर को नजरअंदाज कर दिया था. इससे कप्तान अय्यर नाराज हो गए. आखिर हुआ क्या था?

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ खेले गए IPL मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) की हार हुई. ये मैच 12 अप्रैल को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया. इस दौरान PBKS के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का एक अलग ही रूप दिखा. पांचवे ओवर में उन्होंने अंपायर के एक फैसले पर अपनी नाराजगी दिखाई. दरअसल, अंपायर ने कप्तान के तौर पर अय्यर को नजरअंदाज किया था.
ये तब हुआ जब हैदराबाद की टीम 246 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. पांचवें ओवर की दूसरी गेंद को अंपायर ने वाइड करार दिया. इस फैसले से ग्लेन मैक्सवेल संतुष्ट नहीं थे. उन्हें भरोसा था कि बल्लेबाजी कर रहे ट्रेविस हेड के बैट से गेंद का संपर्क हुआ था. इसलिए उन्होंने तुरंत ही DRS की अपील कर दी.
अय्यर गुस्सा गए!आम तौर पर जब भी फील्डिंग टीम DRS कॉल लेती है, तो ऑन-फील्ड अंपायर टीम के कप्तान की पुष्टि का इंतजार करता है. यानी इसमें कप्तानी की सहमति अहम होती है. लेकिन इस मैच में ऐसा नहीं हुआ. ऑन-फील्ड अंपायर ने अय्यर को नजरअंदाज कर दिया. उन्होंने मैक्सवेल की अपील पर ही आगे बढ़ने का फैसला किया. इससे कप्तान अय्यर थोड़ा नाराज दिखे.
फील्ड से आया उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें उनकी नाराजगी देखी जा सकती है. मैक्सवेल की DRS अपील के बाद वो अंपायर से कह रहे हैं,
पहले मुझसे पूछो ना. पहले मुझसे पूछो…
ये भी पढ़ें: 4 ओवर में 75 रन...SRH मैच तो जीत गई लेकिन शमी ये अनचाहा रिकॉर्ड भूल जाना चाहेंगे!
PBKS की हारइससे पहले अय्यर ने शानदार 36 बॉल्स में 82 रन की पारी खेली. PBKS का स्कोर बना 245 रन. लेकिन इस बड़े स्कोर के बाद भी ये टीम जीत न सकी. SRH को आठ विकेट से जीत मिली. इसी के साथ पॉइंट्स टेबल पर SRH दसवें नंबर से आठवें नंबर पर आ गई है. PBKS छठे नंबर पर है. CSK की सबसे बुरी स्थिति है. पॉइंट्स टेबल पर वो अब सबसे नीचे पहुंच गई है.
वीडियो: IPL 2025: 'CSK की कप्तानी धोनी...' सौरव गांगुली ने पहले ही सब बता दिया था