The Lallantop
Advertisement

IPL 2025 Opening Ceremony: शाहरुख खान ने बांधा समां, कोहली-रिंकू ने डांस मूव्स से गदर काट दिया!

IPL 2025 Opening ceremony में कई स्टार्स ने अपना जलवा बिखेरा है. बॉलीवुड सुपरस्टार Shahrukh Khan ने Virat Kohli और Rinku Singh के साथ मिलकर समां बांध दिया.

Advertisement
Virat Kohli, Shahrukh Khan, IPL
शाहरुख खान के साथ जमकर थिरके विराट कोहली और रिंकू सिंह (फोटो: PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
22 मार्च 2025 (Updated: 22 मार्च 2025, 08:55 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL 2025 की ओपनिंग सेरेमनी (IPL 2025 Opening ceremony) में कई स्टार्स ने अपना जलवा बिखेरा है. खासकर, बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने विराट कोहली (Virat Kohli) और रिंकू सिंह (Rinku Singh) के साथ मिलकर समां बांध दिया. किंग खान ने दोनों स्टार प्लेयर्स के साथ जमकर डांस किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है.

22 मार्च को ओपनिंग सेरेमनी के दौरान हजारों दर्शकों के बीच शाहरुख खान ने मंच संभाला. शुरुआत किंग खान ने दर्शकों को इस टूर्नामेंट के बारे में कुछ जानकारी देने के साथ की. इसके बाद उन्होंने पहले किंग कोहली और फिर रिंकू सिंह को मंच पर बुलाकर उनके साथ डांस किया. रिंकू सिंह ने जहां 'लुट पुट गया' वाले गाने पर ठुमका लगाया. वहीं, विराट कोहली ने शाहरुख के साथ 'झूमे जो पठान' वाले गाने पर डांस किया.

ये भी पढ़ें: IPL के कॉमेंट्री पैनल से हटाए गए इरफान पठान? वजह जान आप भी हैरान रह जाएंगे

वहीं, ओपनिंग सेरेमनी में एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने भी बॉलीवुड के कई गानों पर डांस किया. जबकि श्रेया घोषाल ने मां तुझे सलाम, वंदे मातरम और कर हर मैदान फतेह जैसे गानों से दर्शकों में रोमांच भर दिया. वहीं, पंजाबी सिंगर करण औजला ने अपने रैप का जादू चलाया.

सभी परफॉर्मेंस के बाद आईपीएल ट्रॉफी स्टेज पर लाई गई. फिर केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे और RCB के कप्तान रजत पाटीदार को स्टेज पर बुलाया गया. इसके बाद BCCI पदाधिकारियों ने मंच पर मौजूद बाकी लोगों के साथ केक कटिंग सेरेमनी की. आखिर में नेशनल एंथम के साथ ओपनिंग सेरेमनी का समापन हुआ.

बात IPL 2025 के पहले मुकाबले की करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन):

क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): 

विराट कोहली, फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल

वीडियो: विराट कोहली की सेंचुरी पर फैंस ने गजब का हल्ला काटा

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement