The Lallantop
Advertisement

MI vs SRH मैच में नो बॉल पर भयंकर बवाल, वरुण चक्रवर्ती बोले, 'नो नहीं डेड बॉल'

IPL 2025: Mumbai Indians की बैटिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि अंपायर ने आउट होकर ड्रेसिंग रूम की ओर जा रहे Ryan Rickelton को बुलाकर उन्हें नॉट आउट करार दिया. अंपायर के इस फैसले के पीछे बॉलर नहीं विकेटकीपर की एक गलती थी.

Advertisement
ryan rickleton henrich klaasen srh mumbai indians
क्लासेन की गलती ने रिकल्टन को जीवनदान दिला दिया. (ग्रैब)
pic
आनंद कुमार
18 अप्रैल 2025 (Published: 07:49 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL 2025 में 17 अप्रैल को MI और SRH आमने-सामने थे. मैच के दौरान MI की पारी में जमकर ड्रामा हुआ. मुंबई के बल्लेबाज़ रयान रिकल्टन (Ryan Rickelton) आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे और उनकी जगह सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) बल्लेबाज़ी के लिए मैदान पर आ गए थे. लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि अंपायर ने ड्रेसिंग रूम की सीढ़ियों से ही उन्हें वापस बुला लिया.

मुंबई इंडियंस की बल्लेबाज़ी के दौरान सातवें ओवर में यह घटना घटी. इस समय लेग स्पिनर जीशान अंसारी गेंदबाज़ी कर रहे थे. ओवर की पांचवीं गेंद ऑफ स्टंप के बाहर बैक-ऑफ-लेंथ थी, जिसे रिकल्टन ने बैकफुट से कवर्स की ओर खेला. गेंद सीधे वहां खड़े पैट कमिंस के हाथों में चली गई. आउट दिए जाने के बाद रिकल्टन पवेलियन की ओर लौटने लगे और उनकी जगह सूर्यकुमार यादव क्रीज़ पर आ गए.

मगर इस बीच ऑन-फील्ड अंपायर ने टीवी अंपायर को कुछ संकेत किया, जिसके बाद रिकल्टन को नॉट आउट करार दिया गया. तब तक रिकल्टन ड्रेसिंग रूम की ओर जाने वाली सीढ़ियों तक पहुँच चुके थे. फोर्थ अंपायर दौड़ते हुए पहुँचे और उन्हें वापस बैटिंग के लिए बुलाया.

क्लासेन की गलती से मिला जीवनदान

दरअसल, इस गेंद पर सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन से एक गलती हो गई. रयान रिकल्टन के शॉट खेलने से पहले ही उनके ग्लव्स स्टंप्स के आगे आ गए थे. क्रिकेट की रूल बुक के नियम 27.3.1 के मुताबिक, इस गेंद को नो बॉल करार दिया गया, जिसकी वजह से रिकल्टन को जीवनदान मिल गया.

वरुण चक्रवर्ती ने उठाए सवाल

KKR के लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस नियम को लेकर सवाल उठाए हैं. वरुण ने एक एक्स पोस्ट में लिखा,

अगर कीपर का ग्लव्स स्टंप के आगे आ जाता है तो इसे डेड बॉल देना चाहिए. और साथ में कीपर को ऐसा नहीं करने की वॉर्निंग देनी चाहिए. ऐसी स्थिति में नो बॉल और फ्री हिट नहीं देना चाहिए. इसमें बॉलर की क्या गलती है. जरा गौर से सोचिए. आपका क्या मानना है?

नियम 27.3.1 के चलते मिला रिकल्टन को जीवनदान

क्रिकेट की रूल बुक के नियम 27.3.1 ने रिकल्टन को जीवनदान दिलाया. इस नियम के मुताबिक, विकेटकीपर को स्ट्राइकर एंड पर पूरी तरह से विकेट के पीछे रहना चाहिए, जब तक कि गेंद, गेंदबाज़ द्वारा फेंके जाने के बाद, या तो स्ट्राइकर के बैट या शरीर को छू न ले, या फिर स्ट्राइकर एंड पर स्थित विकेट को पार न कर जाए, या बल्लेबाज़ रन लेने का प्रयास न करने लगे.

नियम में आगे स्पष्ट किया गया है कि यदि विकेटकीपर इन शर्तों का उल्लंघन करता है, तो स्ट्राइकर एंड पर मौजूद अंपायर, गेंद फेंके जाने के तुरंत बाद नो बॉल का संकेत देगा.

वीडियो: IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने दर्ज की पहली जीत, Rohit Sharma के भविष्य पर सवाल

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement