The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • ipl 2025 rohit sharma lifeline late review records rajasthan royals vs mumbai indians

रोहित शर्मा ने RR के खिलाफ 'बेमन' किया ये काम, पर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर गए!

मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज Rohit Sharma IPL 2025 की शुरुआत में संघर्ष कर रहे थे, लेकिन अब वह धीरे-धीरे फॉर्म में वापसी कर रहे हैं. पिछले चार मैचों में उन्होंने तीन फिफ्टी लगाई हैं.

Advertisement
rohit sharma, mumbai indians, ipl 2025
रोहित शर्मा ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लगाया अर्धशतक. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
1 मई 2025 (Published: 10:45 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मुंबई इंडियंस (MI) के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 1 मई को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली. लेकिन रोहित का मैच में ये पचासा DRS के चलते आया. बेमन ही सही, मैच की शुरुआत में उन्होंने एक अहम रिव्यू लिया. इस रिव्यू के कारण ही रोहित फिफ्टी लगा पाए, और मुंबई इंडियंस को मजबूत शुरुआत मिली.

रोहित शर्मा ने एकदम आखिर में लिया रिव्यू

यह वाकया मुंबई की पारी के दूसरे ओवर का है. RR के फजलहक फारुकी बॉलिंग कर रहे थे, और सामने थे रोहित शर्मा. रोहित उनकी बॉल पर थोड़ा जल्दी शॉट खेल गए और बॉल पैड पर जा लगी. बॉलर ने LBW की जोरदार अपील की. और अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया. रोहित को भी लगा कि वह आउट हैं. वो निराश दिख रहे थे. दूसरी तरफ रिव्यू का टाइमर टिक-टिक कर रहा था. देख कर लग रहा था कि शायद वह रिव्यू नहीं लेंगे. तभी रोहित ने दूसरे छोर पर खड़े रिकलटन से बातचीत की, और एकदम आखिर में उन्होंने रिव्यू ले लिया.

बॉल ट्रेकर रीप्ले में दिखा कि गेंद लेग स्टंप से बाहर पिच हो रही थी. यानी रोहित बच गए थे. उस वक्त रोहित सिर्फ सात रन बनाकर खेल रहे थे. और मुंबई का स्कोर भी 9 रन ही था. रोहित के लिए यह रिव्यू बड़ा जीवनदान साबित हुआ. अंत में वो 53 रन बनाकर रियान पराग की गेंद पर आउट हुए. उन्होंने पहले विकेट के लिए रिकलटन के साथ 116 रन जोड़े.

रोहित ने पूरे किए 6000 रन

मैच में रोहित शर्मा ने जैसे ही 35 रन का आंकड़ा छुआ, उन्होंने एक खास मुकाम भी हासिल कर लिया. रोहित ने मुंबई इंडियंस के लिए 6000 रन पूरे कर लिए. वह मुंबई के पहले ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने यह मुकाम हासिल किया. वह किसी एक T20 टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. पहले नंबर पर विराट कोहली का नाम है. जिन्होंने RCB के लिए 8871 रन बनाए हैं.

यह रोहित की इस सीजन में तीसरी फिफ्टी है, इससे पहले उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी अर्धशतक लगाया था. रोहित ने इस सीजन में 11 मैचों में अब तक 32.55 के औसत से 293 रन बनाए हैं.

वीडियो: IPL 2025 की पहली हैट्रिक, चहल ने चेन्नई को गजब लपेटा

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement

Advertisement

()