The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • ipl 2025 rohit sharma emotional wankhede csk fans mumbai indians vs chennai super kings

अपने नाम के स्टैंड पर सिक्स जड़ भावुक हुए रोहित, बोले- 'एक समय था जब एंट्री नहीं मिलती थी...'

रोहित शर्मा का बल्ला काफी समय से शांत था. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ घरेलू मैदान वानखेड़े में अर्धशतक जमाया.

Advertisement
MUMBAI INDIANS, wankheder stadium,
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम का एक स्टैंड रोहित शर्मा के नाम पर है. (फोटो-PTI)
pic
रिया कसाना
20 अप्रैल 2025 (Published: 12:46 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 में रविवार 20 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स को नौ विकेट से मात दी. इस मैच में फैंस को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का विस्फोटक अंदाज देखने को मिला. पिछले कई मैचों से रोहित का बल्ला नहीं चल रहा था, लेकिन चेन्नई के खिलाफ अपने घर पर उन्होंने मैच जिताऊ पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने अपने ही नाम के स्टैंड्स पर भी छक्के लगाए और इसे एक भावुक पल बताया.

रोहित शर्मा ने 45 गेंदों में 76 रन बनाए. इस पारी में चार चौके और छह छक्के भी जड़े. वानखेड़े में रोहित शर्मा के नाम का नया स्टैंड बनाया गया है. रोहित ने अपनी पारी में उस ओर भी छक्का लगाया है. रोहित ने कहा,

वो स्टैंड से बहुत दूर लगता है, मुझे वहां पर खेलना अच्छा लगा. यह एक बहुत बड़ा सम्मान है, मैंने पहले भी बताया कि बचपन में कई बार स्टेडियम में एंट्री नहीं मिलती थी.  लेकिन, मैंने अपना सारा क्रिकेट यहीं खेला है, और अब उस स्टैंड पर मेरा नाम होना, यह एक बड़ा सम्मान है. जब भी वह नाम आता है, तो मुझे नहीं पता कि कैसे रिएक्शन दूं. आज की बात करूं तो मेरे लिए मैच में अहम था कि क्रीज पर रहूं और मैच को खत्म करूं.  यही मुझे सबसे अधिक संतुष्टि देता है. हम सही समय पर पीक कर रहे हैं, हमने लगातार तीन गेम जीते हैं. 

वानखेड़े मैदान में चेन्न सुपर किंग्स की जर्सी में बैठे फैंस भी रोहित शर्मा के लिए चीयर कर रहे थे. रोहित ने इस बारे में कहा,

ये फैंस क्रिकेट से प्यार करते हैं, यही वानखेड़े की खासियत है. वे अच्छे क्रिकेट का लुत्फ़ उठाना चाहते हैं. आज का मैच हमारे लिए बहुत अच्छा रहा. इतने लंबे समय तक यहां रहने के बाद, खुद पर संदेह करना और अलग-अलग चीजें करना शुरू कर देते हैं. मेरे लिए, सिंपल चीजें करना और क्लियर माइंडसेट रखना जरूरी था.

मैच की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने पांच विकेट खोकर 176 रन बनाए थे. टीम के लिए रविंद्र जडेजा ने 35 गेंदों में नाबाद 53 रन बनाए वहीं शिवम दुबे ने 32 गेंदों में 50 रन की पारी खेली. दुबे की पारी में चार छक्के और दो चौके शामिल थे. मुंबई इंडियंस ने यह लक्ष्य 15.4 ओवर में ही हासिल कर लिया. रोहित शर्मा के अलावा सूर्यकुमार यादव ने भी अर्धशतक जमाया. उन्होंने 30 गेंदों में छह चौके और पांच छक्के लगाए.

वीडियो: बैट टेस्ट में फेल हो गए KKR के दो बैटर...इसकी पीछे की कहानी पता चल गई

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement

Advertisement

()