The Lallantop
Advertisement

कैसे फॉर्म में आएंगे ऋषभ पंत? वीरेंदर सहवाग की सलाह, 'उसको फोन घुमाओ...'

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत के बल्ले से रन नहीं आ रहे हैं. वह लगातार फेल हो रहे हैं, जिस कारण अब उनपर सवाल उठने लगे हैं. फैंस से लेकर दिग्गज खिलाड़ी पंत के प्रदर्शन से निराश हैं. ऐसे में फॉर्म में वापसी के लिए उन्हें विस्फोटक ओपनर से सलाह मिली है.

Advertisement
rishabh pant, lucknow super giants, cricket news
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत के लिए यह सीजन बुरा सपना बन चुका है. (Photo- PTI)
pic
रिया कसाना
5 मई 2025 (Updated: 5 मई 2025, 08:53 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) में ऐतिहासिक बोली लगाकर खरीदा था. इससे पहले कभी किसी खिलाड़ी के लिए किसी फ्रैंचाइजी ने 27 करोड़ रुपए खर्च नहीं किए थे. इस सीजन के लिए पंत पर जितना पैसा खर्च किया गया उनके नाम पर उतने ही कम रन हैं. वह न तो बल्ले से प्रदर्शन कर पा रहे हैं और न ही कप्तानी से टीम को जीत दिला पा रहे हैं. इन सबके बीच पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने पंत को इस फेज से बाहर निकलने का तरीका बताया है.

एमएस धोनी से बात करें ऋषभ पंत

वीरेंद्र सहवाग के मुताबिक पंत को इस समय अपने रोल मॉडल एमएस धोनी से बात करने की जरूरत है. उन्होंने क्रिकबज से कहा,

उसके पास मोबाइल है, उसे बस फोन उठाकर कॉल करना है. अगर आपको लगता है कि आप नेगेटिव सोच रहे हैं, तो ऐसे कई क्रिकेटर हैं जिनसे वो इस बारे में बात कर सकते हैं. धोनी उसके आदर्श हैं, इसलिए उसे कॉल करना चाहिए. इससे उसका मन हल्का हो जाएगा.

यह भी पढ़ें - 'विकेट के साथ बल्ला भी उड़ गया', ऋषभ पंत फिर ट्रोलिंग का शिकार

पंत को पुराने वीडियो देखने की जरूरत

सहवाग का मानना है कि खिलाड़ी अपना पुराना प्रदर्शन देखकर भी प्रेरित महसूस करते हैं. पंत को भी यही करना चाहिए, क्योंकि इससे आत्मविश्वास बढ़ता है. उन्होंने कहा,

मुझे लगता है कि ऋषभ पंत को अपने पुराने आईपीएल क्लिप देखने चाहिए, जिसमें उन्होंने रन बनाए थे. इससे उन्हें आत्मविश्वास मिलेगा. कई बार, हम अपना रूटीन भूल जाते हैं. यह ऋषभ पंत चोट से पहले वाले पंत से बिल्कुल अलग है. मुझे 2006/07 की बात याद है, जब मैं रनों के लिए संघर्ष कर रहा था, मुझे भारतीय टीम से ड्रॉप कर दिया गया था. और फिर राहुल द्रविड़ ने मुझे वापस जाकर उन दिनों के अपने रूटीन देखने के लिए कहा जब मैं रन बनाता था. कभी-कभी जब रूटीन में गड़बड़ी होती है, तो इसका असर रनों पर पड़ता है.

ऋषभ पंत इस सीजन में 11 मैचों में 12.80 के औसत से केवल 128 रन ही बना पाए हैं. उनके नाम केवल एक अर्धशतक है. वहीं उनकी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स की बात करें तो स्थिति वहां भी अच्छी नहीं है. लखनऊ ने अब तक 11 में से पांच मैच जीते हैं और छह गंवाए हैं. लखनऊ चार मई 2025 के मुकाबले के बाद पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है.

वीडियो: आखिर क्यों भड़क जा रहे हैं ऋषभ पंत? क्या है गुस्से की वजह?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement