The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IPL 2025 Phil salt smashed quickfire fifty vs former team KKR vs RCB Match

KKR को उसी के पुराने प्लेयर फिल सॉल्ट ने धो डाला, लोग बोले- 'केकेआर को तीखा मसाला...'

IPL 2025 के पहले मुकाबले में RCB ने KKR को आसानी से हरा दिया. RCB के ओपनर Phil Salt ने अपनी पुरानी टीम के बॉलर्स की जमकर धुनाई की. जिसके बाद KKR मैनेजमेंट को काफी ट्रोल किया जा रहा है.

Advertisement
KKR, IPL 2025, Phil Salt
फिल सॉल्ट ने KKR के खिलाफ धुआंधार पारी खेली (फोटो: AP)
pic
रविराज भारद्वाज
22 मार्च 2025 (Updated: 22 मार्च 2025, 11:20 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL 2025 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में हुई है. कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (KKR vs RCB) के बीच खेले जा रहे पहले मुकाबले में रनों की बारिश देखने को मिली है. पहले अजिंक्य रहाणे ने कमाल की बैटिंग की है. फिर इसका उसी तरीके से जवाब दिया RCB के ओपनर फिल सॉल्ट (Phil Salt) ने. पिछले सीजन केकेआर को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले सॉल्ट ने विराट कोहली के साथ मिलकर अपनी पुरानी टीम के बॉलर्स की जमकर धुनाई की. जिसके बाद लोग सोशल मीडिया पर केकेआर मैनेजमेंट्स पर काफी सवाल उठा रहे हैं और उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं.

22 मार्च से शुरू हुए IPL के पहले मुकाबले में सॉल्ट ने 31 बॉल्स पर 56 रनों की धुआंधार पारी खेली. जिसमें नौ चौके और दो छक्के शामिल रहे. सॉल्ट ने विराट कोहली के साथ मिलकर 8.3 ओवर में 95 रनों की पार्टनरशिप कर डाली. जिसकी बदौलत RCB ने इस मुकाबले में आसानी से जीत हासिल की. सॉल्ट के इस धुआंधार पारी की फैन्स ने खूब तारीफ की. साथ ही, उन्हें रिटेन नहीं करने पर KKR मैनेजमेंट की क्लास भी लगाई.

एक यूजर ने गैंग्स ऑफ वासेपुर मूवी का वीडियो क्लिप शेयर कर लिखा,

फिल सॉल्ट का प्रदर्शन देखने के बाद KKR मैनेजमेंट का हाल…

ये भी पढ़ें: IPL के कॉमेंट्री पैनल से हटाए गए इरफान पठान? वजह जान आप भी हैरान रह जाएंगे

एक और यूजर ने लिखा,

KKR मैनेजमेंट आपने क्या किया? आप सॉल्ट को कैसे जाने दे सकते हो?

एक अन्य यूजर ने लिखा,

सॉल्ट ने केकेआर को तीखा मसाला लगा दिया. KKR की तरफ से सॉल्ट को एक और सीजन दिया जाना चाहिए था.

एक अन्य यूजर ने लिखा,

KKR ने फिल सॉल्ट को जाने कैसे दिया…

सॉल्ट की बात करें तो IPL 2024 में उन्होंने 12 मुकाबलों में 39.55 की औसत से 435 रन बनाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 182.01 का रहा था. साल्ट ने उस सीजन 4 चार 50 रन या उससे ज्यादा की पारी खेली थी. हालांकि KKR ने उन्हें रिटेन नहीं किया. IPL 2025 ऑक्शन के दौरान RCB ने  11.50 करोड़ रुपये की बोली लगा उन्हें अपनी टीम के साथ जोड़ा.

बात मैच की करें तो पहले बैटिंग करते हुए KKR ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 174 रन बनाए. रहाणे ने 31 बॉल पर 56 और सुनील नरेन ने 26 बॉल पर 44 रनों की पारी खेली. 175 रनों के टारगेट को RCB ने 16.1 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. कोहली 36 बॉल पर 59 रन बनाकर नाबाद रहे. जबकि रजत पाटीदार ने 16 बॉल पर 34 रनों की धुआंधार पारी खेली. लिविंगस्टन ने 5 बॉल पर 15 रन की नाबाद पारी खेल टीम को आसान जीत दिला दी.








 

वीडियो: KKR टीम क्यों छोड़ी, श्रेयर अय्यर ने बता दिया

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement

Advertisement

()