The Lallantop
Advertisement

गिरगिट कौन? अंबाती और सिद्धू ऐसा भिड़े कि बात रायडू के 'आराध्य' तक पहुंच गई

IPL 2025 : Punjab Kings और CSK के बीच हुए मैच के दौरान कमेंट्री बॉक्स में Navjot Singh Sidhu और Ambati Rayudu के बीच हुई बहस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इससे पहले रायडू, संजय बांगर से भी बहस कर चुके हैं.

Advertisement
Navjot Singh Sidhu Ambati Rayudu girgit sanjay banger
अंबाती रायडू और सिद्धू की बहस सोशल मीडिया पर वायरल है. (वीडियो ग्रैब)
pic
आनंद कुमार
9 अप्रैल 2025 (Updated: 9 अप्रैल 2025, 02:38 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL में CSK और मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) अपनी कॉमेंट्री को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं. कुछ दिन पहले पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर(Sanjay Bangar) से उनकी तीखी बहस हुई थी. और अब नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) और उनके बीच चले ‘शब्दबाण’ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

पंजाब किंग्स और CSK के बीच मैच के दौरान रायडू ने सिद्धू से कहा कि पाजी जैसे गिरगिट रंग बदलता है वैसे आप टीम बदलते हो. इसका जवाब देते हुए सिद्धू ने कहा, 

ये बिलकुल गलत बात है, देखो गिरगिट किसी का अराध्य देव है तो तुम्हारा है.

सिद्धू ने इशारों-इशारों में अपने इस बयान से पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी निशाने पर ले लिया. क्योंकि रायडू कॉमेंट्री के दौरान अक्सर CSK और महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए नजर आते हैं.

बांगरसे भी भिड़े थे रायडू

अंबाती रायडू कॉमेंट्री के दौरान बेबाकी से अपनी राय रखते हुए नजर आते हैं. मुंबई और पंजाब के बीच मुकाबले से पहले प्री मैच शो में संजय बांगरसे भी उनकी बहस हो गई थी. दोनों के बीच रोहित शर्मा की भूमिका को लेकर बहस हुई थी. संजय बांगरने रोहित के इम्पैक्ट सब के तौर पर इस्तेमाल को लेकर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा कि हार्दिक को ग्राउंड पर रोहित की मदद की जरूरत है. इस पर रायडू ने कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि मुंबई के कप्तान को किसी के भी सुझाव की जरूरत नहीं है. इस पर पलटवार करते हुए बांगरने कहा, 

तुम्हारा मामला अलग है क्योंकि तुमने कभी किसी आईपीएल टीम की कप्तानी नहीं की. लेकिन यहां एक ऐसा शख्स है, जिसने अपनी टीम को पांच खिताब दिलाए हैं.

ये भी पढ़ें - रोहित शर्मा को लेकर रायडू से भिड़ गए RCB के पूर्व कोच, बोले- 'आपने कभी कप्तानी नहीं... '

IPL 2025 के दौरान हो रही हिंदी कॉमेंट्री लगातार सुर्खियों में है. पिछले दिनों हरभजन सिंह ने जोफ्रा आर्चर को लेकर एक टिप्पणी की थी. जिस पर फैन्स ने काफी नाराजगी जताई थी. इसके अलावा हिंदी कॉमेंट्री की क्वालिटी को लेकर भी फैन्स लगातार हमलावर हैं. 

वीडियो: गेस्ट इन दी न्यूजरूम: रॉबिन उथप्पा ने बताया रोहित-कोहली में अंतर, विराट की कप्तानी में युवराज और रायडू पर क्या बता गए?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement