The Lallantop
Advertisement

धोनी का बैट गेज टेस्ट में हो गया था फेल, फिर भी बैट बदलने से बच गए, वीडियो वायरल

IPL 2025: यह घटना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के 17वें ओवर में हुई. जब MS Dhoni बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में आए. और अंपायर ने Bat Gauge Test करने के लिए गेज निकाला और धोनी का बैट चेक किया. फिर माही ने बल्ला अपने हाथ में लिया और कहानी बदल गई.

Advertisement
IPL 2025 MS Dhoni's bat failed the bat gauge test video is viral on internet CSK vs RCB Match
धोनी का बल्ला बेट गेज टेस्ट में फेल हो गया (फोटो : X)
pic
अर्पित कटियार
4 मई 2025 (Updated: 4 मई 2025, 02:52 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को शिकस्त दी. लेकिन ये मैच एक और वजह से भी चर्चा में रहा. दरअसल, इस मुकाबले में एक रोमांचक मोड़ तब आया, जब CSK के कप्तान MS धोनी बैटिंग करने के लिए मैदान पर आए और अंपायर ने उनका बैट चेक किया (MS Dhoni Fails at Bat Gauge Test).

फिर क्या हुआ?

यह घटना चेन्नई सुपर किंग्स के 17वें ओवर में देवाल्ड ब्रेविस के आउट होने के बाद हुई, जब धोनी बल्लेबाजी करने आए. धोनी के आते ही अंपायर ने गेज निकाला. लेकिन CSK कप्तान का बल्ला टेस्ट में फेल हो गया. यह देखकर दिग्गज बल्लेबाज ने गेज अपने हाथ में ले लिया और खुद ही बल्ले का नाप लिया. फिर गेज बल्ले से निकल गया. हालांकि, गेज धोनी के बल्ले से साफ तौर पर नहीं गुजरा, फिर भी अंपायर ने उन्हें खेल जारी रखने की इजाजत दे दी.

इस मैच में MS धोनी ने RCB के खिलाफ 8 गेंदों का सामना करते हुए 12 रन बनाए. उन्हें यश दयाल ने LBW आउट किया. CSK ये मैच 2 रन से हार गई. फिलहाल, RCB की टीम प्वॉइंट्स टेबल पर नंबर-1 पर पहुंच गई है. बता दें कि RCB ने अब तक 11 मैच में से 8 मैचों में जीत दर्ज कर ली है.

ये भी पढ़ें: बैटर्स इतने लंबे छक्के कैसे मार रहे? आपको शक होता था, अब BCCI ने तगड़ा खेल कर दिया

बैट गेज टेस्ट क्या होता है?

बैट गेज एक ऐसा उपकरण है, जिसका इस्तेमाल अंपायर क्रिकेट के बल्ले की माप और आकार की जांच करने के लिए करते हैं. ये उपकरण बताता है कि बल्ले का आकार ICC के नियमों के मुताबिक है या नहीं. इस प्रक्रिया में अंपायर बैट गेज को बल्ले पर स्लाइड करते हैं, और अगर बल्ला गेज के अंदर से आसानी से गुजर जाता है, तो इसे सही माना जाता है. अगर बैट गेज में फंस जाता है, तो यह नियम के मुताबिक नहीं है और फिर बैट बदलना पड़ता है.

नियमों के मुताबिक, बैट की गहराई 2.68 इंच, चौड़ाई 4.33 इंच और बैट का किनारा (EDGE) 1.61 इंच से ज्यादा नहीं होना चाहिए. इसके अलावा बैट के लोअर नॉन-हिटिंग साइड पर दिखने वाला कर्व (उभार) 0.20 इंच के अंदर होना चाहिए.

वीडियो: कगिसो रबाडा ड्रग टेस्ट में हुए थे फेल, छोड़ना पड़ा IPL, अब क्या सफाई दी है?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement