The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IPL 2025 MI vs RR Vaibhav Sooryavanshi flops, second team to get knocked out of IPL is RR after CSK

वैभव सूर्यवंशी फुस्स! CSK के बाद प्लेऑफ की दौड़ से एक और चैंपियन टीम बाहर

IPL का सबसे युवा सेंचुरियन Vaibhav Sooryavanshi MI के ख‍िलाफ खाता भी नहीं खोल सका. CSK के बाद इस सीजन प्लेऑफ की दौड़ से अब RR भी बाहर हो गई.

Advertisement
Vaibhav Sooryavanshi, IPL 2025, MI vs RR, Mumbai Indians, Rajasthan Royals, MI, RR
वैभव सूर्यवंशी MI के ख‍िलाफ खाता भी नहीं खोल सके. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
1 मई 2025 (Published: 12:25 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मुंबई इंडियंस (MI) के ख‍िलाफ RR का करो या मरो का मैच. बोर्ड पर टारगेट था 218 रनों का. सबकी आंखें 14 साल के युवा सेंचुरियन वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Sooryavanshi) पर टिकी थीं. लेकिन इस बार बिहार का ये यंग सेंसेशन खाता भी नहीं खोल पाया. सेंचुरी जड़ने के 3 दिन बाद ही वैभव के नाम एक और अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ा गया. IPL में सबसे कम उम्र में डक बनाने का रिकॉर्ड. वैभव की इस मैच में जो पारी थी, राजस्थान रॉयल्स (RR) की हालत भी कुछ वैसी ही रही. टीम मैच हारी, और CSK के बाद प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई. MI ने RR को 100 रनों से रौंदकर लगातार छठी जीत दर्ज की.

पुराने अवतार में दिख रही मुंबई

IPL 2024 में बॉटम ऑफ दी टेबल रहने वाली MI. इस सीजन टीम की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही थी. टीम शुरुआती 5 मैचों में से सिर्फ 1 मैच ही जीती थी. लेकिन अब 5 बार की इस चैंपियन टीम ने लगातार 6 मैच जीत लिए हैं. और टीम अब टेबल में टॉप पर आ गई है. 

जसप्रीत बुमराह के आने के बाद से MI अब अलग ही लग रही है. बुमराह शुरुआती 4 मैचों में चोट के कारण बाहर थे. उनके आने के बाद से टीम ने 7 में से 6 मैच जीत लिए हैं. पहले मैच को छोड़ दें तो ये MI KR लगातार छठी जीत है. आखिरी बार टीम ने 2017 में लगातार 6 मैच जीते थे. उस सीजन टीम चैंपियन भी बनी थी. MI की ये कंसिस्टेंसी अब दूसरी टीमों के लिए बड़े खतरे का संकेत है.

मैच में क्या हुआ?

मैच की बात करें तो, पहले बैटिंग करते हुए MI ने 2 विकेट पर 217 रन बनाए. इस दौरान टीम के दोनों ओपनर रोहित शर्मा (53) और रेयान रिकल्टन (61) ने पचासा जड़ा. दोनों ने पहले विकटे के लिए 116 रन जोड़े थे. इसके बाद सूर्यकुमार यादव (48*) और हार्दिक पांड्या (48*) की 94 रनों की पार्टनरशिप ने टीम को एक बड़े टोटल तक पहुंचा दिया. 

इसके बाद बारी MI के बॉलरों की थी. दीपक चाहर ने पहले ही ओवर में वैभव सूर्यवंशी को फंसाकर RR को बड़ा झटका दे दिया. इसके अगले ही ओवर में यशस्वी को बोल्ट ने अपना शिकार बनाया. RR की टीम इसके बाद कोई बड़ा पार्टनरशिप नहीं कर सकी. टीम एक समय 100 के अंदर ऑलआउट होने वाली थी. लेकिन जोफ्रा आर्चर ने 30 रन जोड़कर स्कोर को 100 के पार पहुंचाया. फिर भी टीम 100 रनों से हार गई.

वीडियो: IPL 2025 की पहली हैट्रिक, चहल ने चेन्नई को गजब लपेटा

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement