The Lallantop
Advertisement

DC के खिलाफ रोहित की चाल पर फिदा हरभजन ने MI कोच जयवर्धने को कह दिया- 'ईगो साइड रखो'

MI vs DC मैच के बाद रोहित शर्मा की खूब तारीफ हो रही है. तारीफ करने वालों में पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह भी शामिल हो गए हैं. हरभजन ने रोहित की तारीफ में MI के हेड कोच महेला जयवर्धने की भी क्लास लगा दी है.

Advertisement
MI vs DC, Harbhajan Singh, Rohit Sharma, Mahela Jayawardene, Karn Sharma, DC, MI, IPL 2025
हरभजन सिंह ने कर्ण शर्मा को बतौर इंपैक्ट प्लेयर उतारने की तारीफ की. (फोटो- PTI)
pic
सुकांत सौरभ
14 अप्रैल 2025 (Updated: 14 अप्रैल 2025, 10:45 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मुंबई इंडियंस (MI) ने IPL 2025 में अपना दूसरा मैच जीत लिया है. इसके बाद से ही रोहित शर्मा को लेकर खूब चर्चा हो रही है. इसी बीच हरभजन सिंह ने MI के हेड कोच पर सवाल उठा दिया है. खबर है कि MI के कोच महेला जयवर्धने ने कप्तान रोहित शर्मा की किसी बात को ठेंगा दिखा दिया था. लेकिन, बाद में यही मास्टर स्ट्रोक साबित हुआ. तो आखिर माजरा क्या है? इसकी तह तक जाते हैं, और आपको पूरी कहानी बताते हैं.

रोहित के मास्टर स्ट्रोक की हो रही खूब चर्चा

रोहित शर्मा DC की बैटिंग के दौरान 7वें ओवर में बाहर चले गए थे. इसके बाद उन्होंने बतौर इंपैक्ट प्लेयर कर्ण शर्मा को भेजने को कहा. लेकिन जयवर्धने ये नहीं चाहते थे. उन्होंने शुरू में इनकार किया. लेकिन, बाद में वह तैयार हो गए. यही मैच का टर्निंग प्वाइंट भी साबित हुआ. कर्ण शर्मा ने मैच में 3 विकेट लिए. इसके कारण MI ने हारते हुए मैच को 12 रनों से जीत लिया. कर्ण ने अभ‍िषेक पोरेल, केएल राहुल और ट्र‍िस्टन स्टब्स का विकेट लिया. तीनों विकेट उन्होंने जरूरी समय पर लिए. हालांकि, अंत में 19वें ओवर में DC लगातार 3 रन आउट के कारण ऑल आउट हो गई.

You Tube पर हरभजन ने बताया पूरा घटनाक्रम

मैच के बाद अपने You Tube चैनेल पर हरभजन सिंह ने पूरा घटनाक्रम विस्तार से बताया. हरभजन ने कहा,

रोहित शर्मा ने मास्टर स्ट्रोक खेला. उन्होंने हेड कोच महेला जयवर्धने से कर्ण शर्मा को इंपैक्ट सब लाने को कहा. महेला उनकी बात सुनने को तैयार नहीं थे. अगर महेला की बात सुनी जाती तो MI एक और मैच हार जाती. रोहित शर्मा वहां थे. उन्होंने सही कदम उठाया. वह कप्तान हैं. इसलिए कप्तान की तरह सोचते हैं. कप्तान तो कप्तान होते हैं. इसलिए मुंबई ये मैच जीत पाई.  

हरभजन ने LSG के खि‍लाफ तिलक वर्मा को रिटायर्ड हर्ट करने के निर्णय की भी आलोचना की. साथ ही कहा कि अगर वहां रोहित होते, तो कभी ऐसा नहीं होता. हरभजन ने आगे कहा,

कर्ण शर्मा अटैक पर आए और 3 विकेट ले लिए. मैच वहीं से पलटा. यह बहुत शानदार चाल थी. रोहित अगर LSG के खि‍लाफ डगआउट में होते. शायद तिलक वर्मा को रिटायर्ड आउट नहीं होना पड़ता. महेला जयवर्धने ने उसे दिन बड़ी गलती की थी. DC के खि‍लाफ रोहित ने कमाल का निर्णय लिया. 

भज्जी ने साफ कहा कि कभी-कभी कोच को अपना ईगो साइड पर रखना चाहिए. ये देखना चाहिए की टीम को कैसे मदद मिल सकती है.

वीडियो: Gujrat Titans के खिलाफ भी जारी रहा Rishabh Pant का फ्लॉप शो

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement