The Lallantop
Advertisement

कगिसो रबाडा ड्रग टेस्ट में हुए थे फेल, इसलिए छोड़ना पड़ा IPL, अब क्या सफाई दी है?

कगिसो रबाडा 3 अप्रैल को अचानक IPL छोड़कर स्वदेश लौट गए थे. अब उसके पीछे की वजह सामने आई है. रबाडा एक डोप टेस्ट में फेल हो गए थे.

Advertisement
IPL, IPL 2025, Kagiso Rabada
कगिसो रबाडा 3 अप्रैल को IPL छोड़कर साउथ अफ्रीका लौटना पड़ा था (फोटो: PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
3 मई 2025 (Updated: 3 मई 2025, 07:46 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) अचानक IPL छोड़कर स्वदेश लौट गए थे. अब उसके पीछे की वजह सामने आई है. गुजरात टाइटंस के बॉलर एक डोप टेस्ट (Rabada Dope test) में फेल हो गए थे. इस वजह से वो टेम्पररी बैन झेल रहे हैं. इस बात की जानकारी साउथ अफ्रीकन क्रिकेट बोर्ड ने दी है. हालांकि, न तो IPL और न ही ICC की तरफ से उनके निलंबन की कोई आधिकारिक घोषणा की गई है.

ESPNcricinfo की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल जनवरी में दक्षिण अफ्रीका टी-20 लीग के दौरान उन्होंने एक ऐसी दवा ली थी, जो ICC द्वारा प्रतिबंधित है. यह घटना तब हुई जब रबाडा MI केप टाउन का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि इस दवा का मैदान पर प्रदर्शन से कोई संबंध नहीं है यानी यह ड्रग खेल में सुधार में किसी तरह की मदद नहीं करती. चूंकि यह दवा ICC द्वारा प्रतिबंधित है, इसलिए डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद रबाडा को 3 अप्रैल को IPL छोड़कर दक्षिण अफ्रीका लौटना पड़ा.

साउथ अफ्रीका क्रिकेटर्स एसोसिएशन (SACA) की तरफ जारी एक बयान के मुताबिक रबाडा ने कहा,

डोप टेस्ट में पॉजिटिव आने के बाद मुझे साउथ अफ्रीका लौटना पड़ा. मैं फैन्स और अपनी टीम से माफी मांगता हूं. मैं कभी भी क्रिकेट को मजाक में नहीं लेना चाहता. साउथ अफ्रीका के लिए क्रिकेट खेलना मेरे जीवन की सबसे बड़ी अचीवमेंट है, मैं अपनी गलती पर शर्मिंदा हूं। मैं फिलहाल टेम्पररी बैन झेल रहा हूं, लेकिन जल्द ही क्रिकेट के मैदान पर वापसी करूंगा.

रबाडा ने आगे कहा,

मैं इस पूरे वाकये का अकेले सामना नहीं कर सकता था. मैं अपने एजेंट, साउथ अफ्रीका क्रिकेट और गुजरात टाइटंस को उनके सपोर्ट के लिए धन्यवाद देता हूं. मैं अपने दोस्तों और परिवार को भी धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने इस मुश्किल घड़ी में मेरा साथ दिया. मैं हमेशा देश के लिए पूरी मेहनत और लगन से क्रिकेट खेलता रहूंगा.

बताते चलें कि IPL 2025 के ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने रबाडा को 10.75 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था. इस सीजन में वे टीम के लिए केवल दो मैच ही खेल सके, जिनमें उन्होंने दो विकेट लिए. इसके बाद उन्हें 3 अप्रैल को दक्षिण अफ्रीका लौटना पड़ा था. तब गुजरात टाइटंस ने कहा था कि वे व्यक्तिगत कारणों से स्वदेश लौटे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रबाडा वापस भारत आ चुके हैं. हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि वे IPL में खेलेंगे या नहीं.

वीडियो: कगीसो रबाडा ने ऐसा क्या किया कि इतिहास के पन्नों में आ गए?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement