The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IPL 2025 Jasprit Bumrah mahela jayawardene argument video viral MI vs GT

'थोड़ा शांत...' बुमराह-जयवर्धने के बीच तगड़ी बहस? वीडियो देख मुंबई फैन्स की चिंता बढ़ने वाली है

MI vs GT मुकाबले के दौरान Jasprit Bumrah और मुंबई के कोच Mahela Jayawardene का एक वीडियो वायरल हुआ, जो मुंबई फैन्स को थोड़ा परेशान करने वाला है.

Advertisement
Jasprit Bumrah, MI vs GT, Mahela Jayawardene
बुमराह और जयवर्धने के बीच बहस का वीडियो वायरल (फोटो: सोशल मीडिया)
pic
रविराज भारद्वाज
31 मई 2025 (Published: 12:49 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने IPL 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की. गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ मुंबई की टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया. 20 रन की जीत के साथ मुंबई ने क्वालिफायर-2 में एंट्री पा ली. इस मैच में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की गेंदबाज़ी अहम रही. एक वक्त जब गुजरात की टीम मुंबई पर हावी नजर आ रही थी, तब बुमराह ने अपने स्पेल से मैच का रुख पलट दिया. हालांकि, इस मुकाबले के दौरान बुमराह और मुंबई के कोच महेला जयवर्धने (Bumrah Jayawardene Video) के बीच ''बहस' का एक वीडियो वायरल हुआ, जो मुंबई फैन्स को थोड़ा परेशान करने वाला है.

कोच से नोंकझोंक का वीडियो वायरल

दरअसल, ये वाकया गुजरात की पारी के 13वें ओवर के दौरान हुआ. जब जसप्रीत बुमराह बाउंड्री लाइन के पास फील्डिंग कर रहे थे. इसी दौरान कोच महेला जयवर्धने ने उन्हें कुछ समझाने की कोशिश की. लेकिन बुमराह उनकी बात से सहमत नहीं दिखे. उन्होंने इशारों में कुछ जवाब दिया, जो कैमरे में कैद हो गया. मैच के दौरान हिंदी कॉमेंट्री कर रहे जतिन सप्रू ने इसे अपने अंदाज में बयां करते हुए कहा,

बुमराह ने पहले ही कह दिया था कि मैं अपना काम बहुत अच्छी तरह जानता हूं. मैं हूं ना, थोड़ा शांत रहिए. मुझे मौका दीजिए तो सही.

ये भी पढ़ें: गुजरात टाइटंस जीत की राह पर थी, बुमराह आए और इस एक यॉर्कर ने GT के सपने धो दिए

बुमराह ने पलटा मैच

जब ये वाकया हुआ, तब साईं सुदर्शन और वॉशिंगटन सुंदर के बीच अच्छी साझेदारी चल रही थी और गुजरात का पलड़ा भारी दिख रहा था. लेकिन अगला यानी 14वां ओवर लेकर खुद बुमराह आए. ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने सुंदर को टो-क्रशिंग यॉर्कर से क्लीन बोल्ड कर दिया. यहां से मैच की तस्वीर बदल गई. उस ओवर में सिर्फ चार रन आए. सुंदर के आउट होते ही दबाव बढ़ गया और दो ओवर बाद साईं सुदर्शन भी पवेलियन लौट गए. बुमराह ने अपने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ 27 रन देकर एक अहम विकेट लिया.

मैच के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या ने बुमराह की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि जब भी आपको लगे कि मैच हाथ से निकल रहा है, तो आप बुमराह को बुलाते हैं. बता दें कि इस सीजन में बुमराह अब तक 11 मैचों में 18 विकेट झटक चुके हैं और पर्पल कैप की दौड़ में फिलहाल छठे स्थान पर हैं.

वीडियो: खेले तो ये एक चमत्कार होगा... जसप्रीत बुमराह की फ़िटनेस पर बड़ा अपडेट आया है

Advertisement