The Lallantop
Advertisement

IPL सस्पेंड हुआ तो सब डूबेंगे, लेकिन RCB तो उभर ही नहीं पाएगी!

IPL 2025 को एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया गया है. स्टेकहोल्डर्स के साथ बातचीत के बाद अगले कार्यक्रम पर IPL गवर्निंग काउंसिल निर्णय लेगी.

Advertisement
IPL, Indian Premier League, IPL 2025, Cricket News, क्र‍िकेट न्यूज, आईपीएल 2025, आईपीएल प्लेऑफ, RCB
IPL के बचे हुए 12 लीग मैचों में से दो मुकाबले RCB को बेंगलुरु में खेलने थे. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
10 मई 2025 (Published: 03:55 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर IPL सात दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है. लेकिन मौजूदा स्थिति को देखते हुए ऐसा लगता है कि आईपीएल 2025 के बाकी मैच होने में थोड़ी देरी होगी. वैसे इस पर फैसला IPL गवर्निंग काउंसिल को लेना है. 

अभी IPL 2025 के कुल 16 मैच बचे हुए हैं. इनमें 4 प्लेऑफ्स के मुकाबले हैं. ऐसे में अगर IPL निलंबित होता है तो इसका बड़ा इंपैक्ट पड़ेगा. प्रभाव सिर्फ टीम के मालिक और खिलाड़ी, मेजबान ब्रॉडकास्टर, विभिन्न प्रकार के स्पॉन्सर्स तक नहीं सीमित रहने वाला. बल्कि, विभिन्न स्टेडियमों के अंदर और बाहर के हॉकर्स, मेजबान शहर के कैब और ऑटो रिक्शा ड्राइवर, यहां तक कि रेस्टोरेंट और ठेले वालों तक को पड़ेगा. 

हालांकि, पॉइंट्स टेबल पर टॉप पर चल रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को सबसे ज्यादा नुकसान होगा. आइए आपको बताते हैं. 

ये भी पढ़ें : पाकिस्तान को UAE ने दिया तगड़ा झटका, बोला- 'भारत से संबंध नहीं खराब करना...'

अगर IPL 2025 रद्द हो गया तो क्या होगा?

अगर टूर्नामेंट रद्द होता है तो ब्रॉडकास्टर्स को निर्धारित 5,500 करोड़ रुपये के एड रेवेन्यू का अनुमानित एक तिहाई हिस्सा खोना पड़ेगा. सभी 10 फ्रैंचाइजी कुछ हद तक प्रभावित होंगी. लेकिन ब्रॉडकास्टर्स और स्पॉन्सर्स को दूसरों की तुलना में बहुत अधिक परेशानी होगी. साथ ही गेट कलेक्शन का भी नुकसान होगा. चारों प्लेऑफ में ये IPL/BCCI को होगा. जबकि लीग मुकाबलों से आने वाला गेट रेवेन्यू सीधे तौर पर होम फ्रैंचाइजी को प्रभावित करेगा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को अभी बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दो मैच खेलने थे. जहां टिकट लगभग हर अन्य IPL वेन्यू की तुलना में महंगे हैं. 

इसलिए, यह ब्रेक न केवल मैदान पर उनकी लय को प्रभावित करेगा, बल्कि फाइनेंशयली कमज़ोर बनाएगा. खिलाड़ी खुद काफी हद तक अप्रभावित रहेंगे. 

अगस्त-सितंबर में IPL के लिए है विंडो

अगर आंकड़ों की बात करें तो, हर मैच से 100 से 125 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है. IPL गवर्निंग काउंसिल ने फ्रैंचाइजियों को तैयार रहने को कहा है. विदेशी खिलाड़ी और सपोर्टिंग स्टाफ परिवारों के साथ भारत आए थे. हालांकि, वे सभी घर लौट चुके हैं, लेकिन BCCI अगर IPL को 10 दिनों के भीतर शुरू करता है तो सभी लौट आएंगे. अगर स्थगन लंबा खिंचता है, तो बचे हुए मैचों के लिए पहली उपलब्ध विंडो अगस्त-सितंबर है. इसका मतलब होगा कि भारत के बांग्लादेश के सीमित ओवरों के दौरे में फेरबदल हो सकता है. साथ ही T20 एशिया कप में व्यवधान होगा. जो वैसे भी अधर में लटका हुआ है. क्योंकि निकट भविष्य में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच की संभावना व्यावहारिक रूप से न के बराबर है.

वीडियो: IPL 2025: बारिश ने तोड़ दिया SRH के प्लेऑफ का सपना, DC की राह और मुश्किल

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement