The Lallantop
Advertisement

'खरीदे हुए फैन्स...' धोनी का नाम लेकर हरभजन ने जो बात कही, कोहली फैन्स भड़क गए

भारत के दिग्गज खिलाड़ी Harbhajan Singh का कहना है कि बस महेंद्र सिंह धोनी ही ऐसे खिलाड़ी है, जिनकी फैन फॉलोइंग असली है. उन्होंने बिना नाम लिए ही विराट कोहली पर निशाना साध दिया.

Advertisement
Harbhajan singh, Virat Kohli, MSD
हरभजन सिंह की बात से कोहली फैन्स नाराज हो गए हैं (फोटो: PTI)
pic
रिया कसाना
18 मई 2025 (Updated: 18 मई 2025, 12:11 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) देश के उन क्रिकेटर्स में शामिल हैं, जिन्हें हमेशा फैन्स से भरपूर प्यार मिला है. यही कारण है कि इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के पांच साल भी फैन्स के दिल में उनके लिए दीवानगी खत्म नहीं हुई है. हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) भी इस बात से सहमत है कि धोनी जैसी लोकप्रियता शायद ही किसी और खिलाड़ी को मिली है. हालांकि धोनी की तारीफ करते हुए उन्होंने बिना नाम लिए उन क्रिकेटर्स की फैन फॉलोइंग पर सवाल खड़े कर दिए, जो कि सोशल मीडिया पर बहुत लोकप्रिय हैं.

स्टार स्पोर्ट्स पर धोनी के रिटायरमेंट की चर्चा हो रही है. हरभजन सिंह ने कहा कि केवल धोनी के ही फैन्स असली फैन्स है. कई लोग पैसे देकर काम करवाते हैं. उन्होंने कहा,

वह जब तक फिट हैं  तब तक खेल सकते हैं. अगर वह मेरी टीम होती, तो मैं अलग फैसला लेता. फैन्स तो चाहेंगे कि वह खेलना जारी रखे. मुझे लगता है कि उसके पास असली फैन्स हैं; बाकी सभी जो सोशल मीडिया पर हैं, वो पेड़ (खरीदे हुए) फैन्स भी हैं. यहां-वहां जो आप नंबर देखते हैं. उसपर कभी और बात करेंगे वरना यह चर्चा कहीं और चली जाएगी.
 

उनके साथ बैठे आकाश चोपड़ा स्टार स्पिनर की बात सुनकर हंसने लगे. उन्होंने कहा,

भाई, इतना भी सच नहीं कहना था.  

यह भी पढ़ें - कभी गलती से खरीदे गए थे शशांक, अब पंजाब किंग्स को अपनी 'कप्तानी' में मैच जीता रहे 

हरभजन सिंह ने इस बयान में किसी का नाम लिया लेकिन इसे विराट कोहली के साथ जोड़कर देखा जा रहा है. इसी कारण फैन्स नाराज भी है. विराट कोहली भारत ही नहीं एशिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले भारतीय हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 272 मिलियन फॉलोअर हैं. 

विराट कोहली के एक फैन पेज ने लिखा,

अगर यह विराट कोहली के बारे में हैं तो यह परेशानी की बात है.

हरप्रीत सिंह नाम के यूजर ने लिखा, 

आप यह बताने वाले कौन होते हैं कि कौन फैन है और कौन नहीं. रेलेवेंट रहने के लिए कुछ भी मत कहिए.

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम हो चुकी है बाहर

ऋतुराज गायकवाड़ के लीग से बाहर होने के बाद धोनी को इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी दी गई. टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. 18 मई तक टीम ने अब तक 12 मैच खेले हैं. इसमें से उन्होंने तीन में जीत हासिल की है. वहीं, नौ में उसे हार का सामना करना पड़ा. पॉइंट्स टेबल में वह फिलहाल आखिरी स्थान पर है. वहीं धोनी की बात करें तो उन्होंने 12 मैचों में बल्लेबाजी की. उन्होंने 25.71 के औसत से 180 रन बनाए हैं.

वीडियो: IPL 2025: आखिरकार CSK की वापसी, धोनी ने पारी को संभाल जिताया मैच

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement