The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IPL 2025 GT vs DC Over dependency on Mitchell Starc costs DC another game

स्टार्क हर मैच नहीं जिता सकते, 3 मैच में DC की दूसरी हार, GT ने बड़ा झटका दिया!

DC के स्टार बॉलर Mitchell Starc ने GT के ख‍िलाफ 20 बॉल्स पर 49 रन लुटा दिए. लास्ट ओवर में उन्हें 9 रन ड‍िफेंड करने थे. लेकिन राहुल तेवत‍िया ने एक छक्का और एक चौका जड़ दिया.

Advertisement
Jos Butler, DC, GT, Delhi Capitals, Gujrat Titans, IPL 2025
GT के जोस बटलर ने DC के ख‍िलाफ बनाए 97 रन. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
19 अप्रैल 2025 (Published: 12:14 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL 2025 की शानदार शुरुआत करने वाली दिल्ली कैप‍िटल्स (DC) की गाड़ी बेपटरी हो गई है. टीम को पिछले 3 में से 2 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. तीसरा मैच भी DC हार गई होती. लेकिन लास्ट ओवर और सुपर ओवर में मिचेल स्टार्क ने DC को बचा लिया. हालांकि, ऑस्ट्रेलियन तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पर ज्यादा निर्भरता ही गुजरात टाइटंस (GT) के खि‍लाफ उनकी हार का कारण बन गया. इसके साथ ही GT ने एक बड़ा झटका DC को दे दिया. GT ने पहली बार 200+ का स्कोर चेज कर लिया. वहीं, DC को पहली बार 200+ बनाने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा.

बटलर की शानदार बैटिंग

मैच में GT की इस जीत की जितनी चर्चा होगी. उतनी ही बटलर के 97 रनों की पारी की भी होगी. बटलर नॉट आउट होकर भी सेंचुरी नहीं लगा सके. लेक‍ि‍न, ये उनकी इन‍िंग ही थी जिसने टीम को जीत के दहलीज के पार पहुंचाया. मैच का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट 15वां ओवर था. इसमें स्टार्क के ख‍िलाफ बटलर ने लगातार 5 चौके जड़े. बटलर ने 54 बॉल्स में 97 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 4 छक्के जड़े.

ये भी पढ़ें : IPL डेब्यू और पहली बॉल पर सिक्स, 14 साल के वैभव सूर्यवंशी दुनियाभर में छा गए हैं!

स्टार्क पर बहुत डिपेंड हो रही दिल्ली

RR के ख‍िलाफ मि‍चेल स्टार्क की सटीक बॉलिंग ने भले ही DC को जितवा दिया हो. GT के ख‍िलाफ उन पर बहुत ड‍िपेंडेंसी ही टीम की हार के प्रमुख कारणों में से एक थी. इस मैच में स्टार्क सबसे महंगे साबित हुए. ट्रू बाउंस वाली पिच बैटिंग पैराडाइज होती है. अहमदाबाद में भी यही हुआ. मैच में स्टार्क ने सिर्फ 3.2 ओवर में 49 रन लुटा दिए. उनकी इकोनॉमी 14.70 की रही. लास्ट ओवर में उन्हें फ‍िर 9 रन डिफेंड करना था. लेकिन, राहुल तेवत‍िया ने एक छक्का और एक चौका जड़कर मैच खत्म कर दिया.  ये इस सीजन उनकी सबसे खराब बैटिंग है. मैच में सिर्फ मुकेश और कुलदीप को एक-एक सफलता मिली.

दिल्ली की बैटिंग भी रही साधारण

DC के लिए पिछले 3 मैच से बैटिंग भी चिंता का सबब बन रही है. टीम ने भले ही 203 रन बनाए हों. लेकिन इस प‍िच और शुरुआत को देखकर ये कम लग रहा था. DC के लिए इस मैच में सबसे बड़ी समस्या लगातार अंतराल पर विकेट गंवाना बना. टॉप ऑर्डर से लेकर डाउन तक सभी बैट्समैन को शुरुआत मिल गई. लेक‍िन वह बड़ा शॉट लगाने में फंस गए. DC का अब अगला मुकाबला LSG से लखनऊ में होगा.

वीडियो: IPL 2025: धड़ाम हुई SRH की बैटिंग, टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर हैदराबाद की टीम

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement