The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IPL 2025 Final Sunil Gavaskar bashed umpires for Virat Kohli rcb vs pbks

विराट कोहली को लेकर सुनील गावस्कर ने अंपायर को सुना दिया?

RCB के ओपनर Virat Kohli ने IPL 2025 के फाइनल में टीम को शुरुआती झटके के बाद संभाल लिया. लेकिन, वह अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए. इसी बीच 12वें ओवर में एक घटना हुई जिसे लेकर Sunil Gavaskar कोहली को लेकर अंपायर्स पर भड़क गए.

Advertisement
Virat Kohli, Sunil Gavaskar, Yuzvendra Singh Chahal, IPL 2025, IPL Final, Royal Challengers Bengaluru, Punjab Kings
विराट कोहली ने PBKS के ख‍िलाफ फाइनल में बनाए 43 रन. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
3 जून 2025 (Published: 12:07 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के ओपनर विराट कोहली (Virat Kohli) ने  IPL 2025 के फाइनल में टीम को शुरुआती झटके के बाद संभाल लिया. लेकिन, वह अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए. इसी बीच 12वें ओवर में एक घटना हुई जिसे लेकर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) कोहली को लेकर अंपायर्स पर भड़क गए. आइए जानते हैं क्या मामला है.

दरअसल, RCB ने 11 ओवर में 3 विकेट पर 97 रन बना लिए थे. लियाम लिविंगस्टन 1 रन और विराट कोहली 28 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे. श्रेयस 12वें ओवर में युजवेंद्र चहल को लेकर आए. शुरुआती 3 बॉल्स पर 3 सिंगल के साथ RCB ने सैकड़ा पूरा किया. कोहली स्ट्राइक पर थे. चौथी बॉल डॉट रही. पांचवीं बॉल पर उन्होंने डबल ले लिया. पर इस दौरान दूसरे रन पर उन्होंने पिच के बीच से दौड़ लगा दी. ये देख कॉमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर भड़क गए. उन्होंने कहा,

क्या अब इस पर विराट कोहली को अंपायर कुछ नहीं कहेंगे? ये कोई और होते तो यही होता?

ये भी पढ़ें : बल्ले नहीं चला तो फिल सॉल्ट ने फील्डिंग में किया कमाल, झूम उठे विराट

कोहली की पारी रही धीमी

RCB की ओर से सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने ही बनाए. उन्होंने 35 बॉल्स पर 43 रन बनाए. उनके अलावा किसी भी बैटर ने 30 रन से ज्यादा नहीं बनाए. लेकिन, उन्होंने तेज खेलने की कोश‍िश की. जबकि विराट कोहली की पारी को लेकर लग रहा था कि वह एंकर की भूमिका निभा रहे हैं. पर इसी बीच ओमरजई ने उन्हें फंसा लिया. अजमतुल्लाह ने उन्हें कॉट एंड बोल्ड किया. वहीं, विराट ने मैच के दौरान सिर्फ 3 चौके लगाए. 

मैच में क्या हुआ?

मैच की बात करें तो, RCB ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 190 रन बनाए. वहीं, PBKS की ओर से सभी बॉलर्स को सफलता मिली. चहल, ओमरजई और वैशाख को एक-एक विकेट मिला. जबकि जेमिसन और अर्शदीप ने तीन-तीन विकेट झटके.  

वीडियो: IPL Final: फाइनल से ठीक पहले लल्लनटॉप न्यूजरूम में हो गई तगड़ी बहस

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement