The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IPL 2025 CSK coach Stephen Fleming on ms dhoni batting order in CSK vs RCB match

'वे 10 ओवर बैटिंग नहीं कर सकते... ' धोनी के देर से बैटिंग के लिए आने की असल वजह अब पता लगी

IPL 2025 के 9वें मुकाबले में RCB के खिलाफ हारने के बाद धोनी को आलोचना का सामना करना पड़ा. फैन्स उनके बैटिंग ऑर्डर से नाखुश नजर आए. अब मैच के तीन दिन बाद CSK के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने इस पर खुलासा किया है. क्या बोले?

Advertisement
IPL 2025 CSK coach Stephen Fleming on ms dhoni batting order in CSK vs RCB match
CSK के कोच फ्लेमिंग ने धोनी को लेकर खुलासा किया है (फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
31 मार्च 2025 (Updated: 31 मार्च 2025, 12:00 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

MS धोनी ने IPL 2025 के 9वें मुकाबले में RCB के खिलाफ 16 गेंदों पर 30 रनों की तूफानी पारी खेली. लेकिन उनकी ये कोशिश किसी काम नहीं आई और मेहमान टीम RCB ने चेपॉक स्टेडियम में जीत हासिल की. इसके बाद धोनी को आलोचना का सामना करना पड़ा. फैन्स उनके बैटिंग ऑर्डर से नाखुश नजर आए. अब मैच के तीन दिन बाद CSK के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने इस पर जवाब दिया है.

CSK कोच ने क्या कहा?

IPL 2025 में CSK की लगातार दूसरी हार के बाद फ्लेमिंग ने कहा कि अगर छह-सात ओवर से ज्यादा का खेल बचा है तो धोनी के मैदान में आने की संभावना नहीं है. मीडिया से बात करते हुए फ्लेमिंग ने कहा कि घुटने की चोट की वजह से धोनी ने 2023 में सर्जरी करवाई थी. इसलिए उनके ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करने की संभावना कम है. उनकी बैटिंग, मैच की स्थिति और उनकी फिटनेस के आधार पर तय की जाएगी. उन्होंने आगे कहा,

‘यह समय की बात है. धोनी का शरीर, उनके घुटने पहले जैसे नहीं हैं और वे ठीक से चल रहे हैं, लेकिन इसमें अभी भी एक कमी है कि वे पूरे 10 ओवर तक बल्लेबाजी नहीं कर सकते. इसलिए वे उस दिन (मैच के दिन) आकलन करेंगे कि वे हमें क्या दे सकते हैं. अगर खेल संतुलन में है, तो वे थोड़ा पहले जाएंगे, और जब दूसरे मौके आएंगे तो वे दूसरे खिलाड़ियों का समर्थन करेंगे. इसलिए वे इसे संतुलित कर रहे हैं.’

ये भी पढ़ें: 'CSK में दम नहीं जो धोनी को ऊपर बैटिंग करने को कह दे... ' मनोज तिवारी ने बहुत तीखी बात बोली है

'टीम को उनकी जरूरत'

अब सवाल ये है कि क्या धोनी CSK के लिए बोझ बन गए हैं? फ्लेमिंग ने जल्द ही इस बात को भांप लिया और कहा कि वे फ्रैंचाइजी के लिए एक बड़े खिलाड़ी बने हुए हैं. उन्होंने कहा,

‘मैंने पिछले साल भी कहा था कि वह हमारे लिए बहुत मूल्यवान हैं. उनकी लीडरशिप और विकेटकीपिंग की टीम को जरूरत है. लेकिन उन्हें नौ, दस ओवर खिलाना मुश्किल है. उन्होंने वास्तव में ऐसा कभी नहीं किया है.’

बता दें कि पिछले मैच में हुई आलोचना के बाद, धोनी रविवार, 30 मार्च को गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ खेल में 7वें नंबर पर उतरे. जब आखिरी 4.1 ओवर में जीत के लिए CSK को 54 रन की जरूरत थी. हालांकि, आखिरी ओवर की पहली गेंद पर संदीप शर्मा की बॉल पर धोनी आउट हो गए और टीम छह रन से चूक गई. 

वीडियो: संदीप वांगा रेड्डी और धोनी ने बनाया ऐड, 'एनिमल' फिल्म के सीन्स को किया कॉपी

Advertisement

Advertisement

()