The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IPL 2025 Ab de villiers says will come to india If RCB and virat makes it to the final

'मैं उनके साथ...', विराट कोहली के लिए भारत आने वाले हैं एबी डी विलियर्स!

AB De villiers ने Virat Kohli का नाम लेकर RCB के फैन्स से एक वादा किया है. जो सुन RCB फैन्स खुशी से उछल जाएंगे.

Advertisement
Virat kohli, ab de villiers, IPL
डी विलियर्स की ये बात सुन RCB फैन्स खुश हो जाएंगे (फाइल फोटो)
pic
रविराज भारद्वाज
17 मई 2025 (Updated: 17 मई 2025, 09:08 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एबी डी विलियर्स (AB De villiers). क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद भी 'मिस्टर 360 डिग्री' के फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई है. फैन्स अभी भी AB को देखने को बेताब रहते हैं. खासकर RCB फैन्स. ऐसे में डी विलियर्स ने विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम लेकर RCB के फैन्स से एक बड़ा वादा किया है. जो सुन RCB फैन्स खुशी से उछल जाएंगे.

AB के मुताबिक अगर RCB की टीम IPL 2025 के फाइनल्स में पहुंचती है, तो वो भारत आएंगे. डी विलियर्स ने एक इंस्टाग्राम लाइव सेशन के दौरान कहा,

मैं वादा करता हूं कि अगर RCB फाइनल में पहुंचती है, तो मैं टीम के खिलाड़ियों के साथ स्टेडियम में मौजूद रहूंगा. विराट कोहली के साथ ट्रॉफी उठाने से ज्यादा खुशी मुझे किसी और चीज से नहीं मिलेगी. मैंने कई सालों तक ऐसा करने की कोशिश की.

विराट को बताया 'क्रिकेटिंग ब्रदर'

दरअसल, 11 सालों तक विराट कोहली के साथ खेलने के बावजूद डी विलियर्स RCB को ट्रॉफी दिलाने में कामयाब नहीं रहे. डी वीलियर्स और कोहली ने मिलकर टीम को एक बार फाइनल तक पहुंचाया, लेकिन वो साथ में ट्रॉफी नहीं उठा सके थे. हाल ही में डी वीलियर्स ने कोहली की तारीफ की थी और उन्हें अपना 'क्रिकेटिंग ब्रदर' बताया था. ICC से बात करते हुए एबी डी विलियर्स ने कहा था,

विराट मेरे क्रिकेटिंग ब्रदर हैं. जबसे मैंने उन्हें जाना, तबसे मैं उसे धीरे-धीरे काफी पसंद करने लगा. उनके खिलाफ खेलना बहुत मुश्किल है. जब मैं उन्हें नहीं जानता था, तब मैं उन्हें पसंद नहीं करता था, क्योंकि वह बहुत कॉम्पिटेटिव थे. वो बिल्कुल मेरी ही तरह थे. मैं भी फील्ड पर बहुत  कॉम्पिटेटिव होता था. हमें जीतना बहुत पसंद है और हमें टीम के लिए अपना सब कुछ झोंक देना बेहद पसंद है.

ये भी पढ़ें: 'मैं कोच होता तो उनको...' रोहित का नाम लेकर रवि शास्त्री ने कोच गंभीर को सुना दिया?

डी विलियर्स का करियर

एबी डी विलियर्स की बात की जाए उनका IPL करियर शानदार रहा है. उनकी गिनती IPL इतिहास के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर्स में होती है. उन्होंने इस T20 लीग के 184 मैचों में हिस्सा लिया. जिसमे उन्होंने 39.70 की औसत से कुल 5162 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 151.7 और बेस्ट स्कोर 133 रन रहा. जबकि RCB के लिए उन्होंने 157 मैचों में 41.10 की औसत से कुल 4522 रन बनाए. वो साल 2011 से 2021 तक RCB का हिस्सा रहे.

RCB की बात करें तो इस सीजन टीम बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रही है. अब तक खेले गए 11 मुकाबले में टीम को 8 में जीत मिली है. टीम 16 पॉइंट्स के साथ टेबल में दूसरे नंबर पर है. ऐसे में टीम की इस बेहतरीन फॉर्म को देखकर फैन्स कयास लगा रहे हैं कि इस बार उनका लंबा इंतजार खत्म होने वाला है.

वीडियो: टेस्ट क्रिकेट में विराट की आखिरी पारी, सफेद जर्सी में नहीं दिखेंगे किंग कोहली

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement

Advertisement

()