The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IPL 2024 Rinku Singh failed to get a place in Indian T20 World Cup Angry Srikkanth said selectors made him scapegoat

रिंकू को बलि... बेस्ट फ़िनिशर को नहीं मिली वर्ल्ड कप टीम में एंट्री, गुस्साए वर्ल्ड कप चैंपियन ने सबको सुना दिया

Rinku Singh. इन्हें भारतीय T20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुना गया. सेलेक्टर्स के इस फैसले पर खूब विवाद हो रहा है. पूर्व चीफ़ सेलेक्टर के श्रीकांत तो इस बात से बहुत ज्यादा गुस्सा हो गए हैं.

Advertisement
Rinku Singh
रिंकू सिंह को नहीं मिला है इंडिया की अंतिम-15 में मौका (PTI)
pic
सूरज पांडेय
1 मई 2024 (Updated: 1 मई 2024, 10:16 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

T20 World Cup के लिए भारत की टीम अनाउंस हो गई है. और इस अनाउंसमेंट के बाद से ही बवाल मचा हुआ है. लोग सबसे ज्यादा परेशान रिंकू सिंह को लेकर हैं. रिंकू को टीम में जगह नहीं मिली है. वह रिज़र्व प्लेयर के रूप में टीम के साथ जाएंगे. और इस बात से जनता बहुत गुस्से में है. जनता के इस गुस्से को साथ मिला है 83 वर्ल्ड कप विनर और पूर्व चीफ़ सेलेक्टर के श्रीकांत का.

श्रीकांत इस फैसले से बहुत गुस्सा हैं. अक्सर ही लोग रिंकू को सबसे छोटे फ़ॉर्मेट में भारत का बेस्ट फ़िनिशर कहते हैं. लेकिन BCCI को शायद वर्ल्ड कप में फ़िनिशर की जरूरत नहीं लगती. इसीलिए उन्होंने रिंकू को बाहर बिठा दिया. टीम में CSK के लिए खेलने वाले शिवम दुबे को जगह मिली. रिंकू के लिए आवाज उठाते हुए श्रीकांत ने नेशनल सेलेक्टर्स को खूब सुनाया है. अपने यूट्यूब चैनल पर वह बोले,

'उन्होंने साउथ अफ़्रीका में मैच जिताने वाली पारियां खेली हैं. अफ़ग़ानिस्तान वाला गेम याद है, जब रोहित ने सेंचुरी मारी थी? भारत ने 22 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे. वहां से इन लोगों ने 212 स्कोर किए. रिंकू ने एक अहम पारी खेली.

जब भी वह भारत के लिए खेले, रिंकू ने अपनी ओर से पूरे प्रयास किए हैं. यह बकवास, बकवास सेलेक्शन है. आपको चार स्पिनर क्यों चाहिए? उन चारों को जाना चाहिए? आपने कुछ लोगों को खुश रखने के लिए सेलेक्शन किया है. और आपने रिंकू को बलि का बकरा बना दिया.'

यह भी पढ़ें: मयंक यादव को बर्बाद कर रही है उनकी IPL फ़्रैंचाइज़?

श्रीकांत ने यहां तक कह दिया कि चाहे सेलेक्टर्स यशस्वी जायसवाल को ड्रॉप कर देते. लेकिन रिंकू को जगह मिलनी चाहिए थी. वह बोले,

'मैं जरा भी खुश नहीं हूं. पूरी दुनिया में रिंकू की बात हो रही है. उन्होंने हर मौके पर परफ़ॉर्म किया है. आप रिंकू सिंह को कैसे ड्रॉप कर सकते हैं. आप किसी और को ड्रॉप करिए. फ़र्क नहीं पड़ता. मेरे हिसाब से रिंकू सिंह को टीम में होना ही चाहिए था. भले ही इसके लिए आपको यशस्वी जायसवाल को ड्रॉप करना पड़ता.'

हालांकि श्रीकांत के साथ खेले ग्रेट सुनील गावस्कर को इस फैसले पर इतना गुस्सा नहीं आया है. उन्होंने स्पोर्ट्स टुडे से बात करते हुए कहा था,

‘हो सकता है कि IPL 2024 में अभी तक उनकी फॉर्म उतनी अच्छी नहीं रही हो. उन्हें बैटिंग के ज्यादा मौके भी नहीं मिले हैं. और शायद यही कारण है कि सेलेक्टर्स ने उन्हें नहीं चुना.’

बता दें कि रिंकू ने IPL2024 में अभी तक 82 गेंदें ही खेली हैं. इन गेंदों पर उनके नाम 123 रन हैं.

वीडियो: रोहित शर्मा राहुल द्रविड़ T20 WC टीम पर लेजेंड की बात सुनी?

Advertisement