The Lallantop
Advertisement

'पैसे नाले में बहा...' कभी यश दयाल के परिवार पर कसे गए थे तंज, अब लग रहा बधाइयों का तांता

IPL 2024 में Yash Dayal अपनी टीम RCB के लिए स्टार बॉलर बनकर उभरे हैं. उनके पिता Chandrapal Dayal के मुताबिक यश के यहां तक पहुंचने का सफर काफी कठिन रहा है.

Advertisement
IPL 2024, Yash dayal, RCB
अपने परिवार के साथ यश दयाल (फोटो: PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
20 मई 2024 (Updated: 20 मई 2024, 10:09 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

18 मई 2024. देशभर के क्रिकेट प्रेमियों की नजरें टेलीविजन की तरफ टिकी हुई थीं. IPL 2024 के प्लेऑफ में जगह पाने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपरकिंग्स (RCB vs CSK) के बीच मैच खेला जा रहा था. मैच के आखिरी ओवर में RCB को प्लेऑफ का टिकट दिलाने की जिम्मेदारी थी एक 26 साल के पेसर के कंधों पर. उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद पर जैसे ही महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) का विकेट चटकाया, पूरा RCB फैन बेस खुशी से उछल पड़ा. और ये खुशी सबसे ज्यादा थी बेंगलुरु से करीब 1700 किलोमीटर दूर प्रयागराज के एक घर में. जहां एक पिता ने तमाम मुश्किलें और आलोचना झेलने के बाद अपने बेटे को हीरो बनते देखा.  अब तक आप समझ ही गए होंगे कि बात किस खिलाड़ी की हो रही है. फिर भी कुछ कंफ्यूजन है तो साफ कर दें यहां बात यश दयाल (Yash Dayal) और उनके पिता चंद्रपाल दयाल (Chandrapal Dayal) की हो रही है.

CSK के खिलाफ यश दयाल के शानदार प्रदर्शन के बाद उनके पिता ने खुशी जाहिर की है. इंडियन एक्सप्रेस से जुड़े प्रत्युष राज से बात करते हुए यश के पिता ने बताया,

“CSK के खिलाफ मैच के अंतिम ओवर में टेलीविजन चालू करने से मैं खुद को रोक नहीं सका. जब धोनी ने पहली गेंद पर सिक्स मारा तो मैं अपने बेटे का एक और मैच बर्बाद करने के लिए खुद को दोषी ठहरा रहा था. धोनी आज भी किसी भी गेंदबाज की बखिया उधेड़ सकते हैं. मैं हाथ जोड़ प्रार्थना करने लगा. आज मेरे बच्चे का दिन बना देना भगवान, फिर से वो नहीं होना चाहिए. हालांकि पहली गेंद के बाद जिस तरह से उसने धैर्य बनाए रखा. इस जीत का मैंने पूरा आनंद लिया.”

हालांकि, यश दयाल का हीरो बनने तक का सफर इतना आसान नहीं रहा था. रिंकू सिंह से पांच छक्के खाने के बाद यश दयाल और उनके परिवार को लगातार जिल्लत झेलनी पड़ी. इसके बारे में उनके पिता ने बताया,

“उस मैच के बाद वॉटसऐप ग्रुप में मेरे परिचित व्यक्ति ने एक मीम शेयर किया था, जिसमें यश का मजाक उड़ाया गया था. मुझे अभी भी याद है कि उन्होंने मीम के साथ लिखा था ‘प्रयागराज एक्सप्रेस की कहानी शुरू होने से पहले ही खत्म हो गई'.”

ये भी पढ़े: यश दयाल ने RCB को दिलाया प्लेऑफ का टिकट, फिर रिंकू सिंह ने जो किया, बंपर ट्रेंड कर रहा!

यश के पिता ने आगे बताया,

“इस तरह से मजाक बनाया जाना कभी नहीं रुका. जिसके बाद हमने अपने फैमिली ग्रुप को छोड़कर सभी  वॉटसऐप ग्रुप छोड़ दिए. यहां तक कि जब RCB ने उन्हें नीलामी में 5 करोड़ रुपये में चुना था, तो मुझे याद है कि किसी ने कहा था, ‘पैसे नाले में बहा आए बेंगलुरु वाले.’ हम एक ऐसी दुनिया में रहते हैं, जहां अगर आप सोशल मीडिया से दूरी भी बना लें, तो भी आपको इस तरह की चीजें देखने को मिलेंगी.”

यश के पिता के मुताबिक CSK के खिलाफ मैच के बाद काफी सारे लोग उन्हें बधाई संदेश भेज रहे हैं. उन्होंने कहा,

“सभी ने यश दयाल को कमजोर आंका था. आज मुझे फोन पर ढेरों बधाई संदेश आ रहे हैं. लेकिन अभी भी कोई उनकी कड़ी मेहनत और दबाव से निपटने के तरीके के बारे में बात नहीं कर रहा है. पिछले एक साल में यश ने अपने खेल में कई नई चीजें सीखी हैं. हमने एक परिवार के रूप में एक बात जो पिछले कुछ समय में महसूस किया है कि क्रिकेट वास्तव में एक मजेदार खेल है.”

यश दयाल की बात करें तो IPL 2024 में वो शानदार फॉर्म में दिखे हैं. दयाल ने इस सीजन 13 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम 28.13 की औसत से कुल 15 विकेट्स हैं. इस सीजन ना सिर्फ वो अपनी टीम के टॉप विकेट टेकर हैं, बल्कि टीम को प्लेऑफ का टिकट दिलाने में भी वो अहम भूमिका निभा चुके हैं.

वीडियो: CSK बोलर की बेईमानी, RCB फ़ैन्स मैच के बीच ये कौन सा वीडियो ले आए!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement