The Lallantop
Advertisement

RCB Bowlers की ऐसी धुनाई, जनता ने स्कोरकार्ड देख सर पीट लिया!

RCB Bowlers खूब धुने गए. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हैदराबाद के बल्लेबाजों ने तमाम IPL Records तोड़ डाले. इस कुटाई को देख लोगों से रहा नहीं गया. सोशल मीडिया साइट X पर लोगों ने RCB बोलर्स को खूब सुनाया.

Advertisement
Heinrich Klaasen, Tavis Head, Virat Kohli
क्लासेन और हेड ने बहुत कूटा (PTI)
pic
सूरज पांडेय
15 अप्रैल 2024 (Published: 09:55 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बोलर्स की खूब धुनाई हुई. ट्रेविस हेड की अगुवाई में सनराइजर्स हैदराबाद ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में चौतरफा छक्के-चौके जड़े. हैदराबाद ने 20 ओवर्स में 287 रन बना डाले. यह IPL इतिहास का सबसे बड़ा टोटल है. ट्रेविस हेड ने सिर्फ़ 39 गेंदों पर शतक जड़ दिया. यह IPL इतिहास का चौथा सबसे तेज शतक है.

ऑस्ट्रेलिया को वनडे वर्ल्ड कप जिताने वाले हेड ने पहले ओवर से ही अटैक किया. उन्होंने हैदराबाद के लिए सबसे तेज शतक जड़ा. RCB के सारे बोलर्स की धुनाई हुई. और इस धुनाई पर सोशल मीडिया ने उन्हें जमकर सुनाया भी. पूर्व क्रिकेटर इरफ़ान पठान ने लिखा,

'ईमानदारी से कहें तो घटिया बोलिंग.'

इरफ़ान के भाई और पूर्व क्रिकेटर यूसुफ़ पठान ने तो RCB बोलर्स को सलाह भी दे डाली. उन्होंने लिखा,

‘RCB बोलर्स बहुत तेज फेंक रहे हैं. उन्हें थोड़ा स्लो होकर अलग प्लांस भी ट्राई करने चाहिए.’

यह भी पढ़ें: यही लोग हार्दिक को... पंड्या के सपोर्ट में आए कायरन पोलार्ड ने सबको हौंक दिया!

एक फ़ैन ने लिखा,

'RCB बैटर्स का हाईएस्ट स्कोर 263, RCB बोलर्स का हाईएस्ट स्कोर 287.'

दीपू नारायणन नाम के स्टैटमैन ने लिखा,

'बीते दो गेम्स में RCB बोलर्स की इकॉनमी. 35.3 ओवर्स में 486 रन.'

एक यूज़र ने तो बड़ी बात कह दी. इन्होंने लिखा,

‘RCB बोलर्स और मैनेजमेंट को IPL से निकाल देना चाहिए. ये टीम एक मज़ाक है और कोहली को भी ये बात पता है.’

एक और फ़ैन ने लिखा,

‘RCB बोलर्स ने 15 ओवर्स में सिर्फ़ चार गेंदें स्टंप्स की लाइन में फेंकी हैं.’

इससे पहले, फ़ाफ़ डु प्लेसी ने टॉस जीता और पहले बोलिंग का फैसला कर लिया. लेकिन RCB Bowlers ने उनका ये फैसला पूरी तरह से ग़लत साबित कर दिया. हैदराबाद ने आठ ओवर से पहले ही स्कोर बोर्ड पर सौ रन टांग दिए. नौवें ओवर की पहली गेंद पर अभिषेक शर्मा 22 गेंदों पर 34 रन बनाकर आउट हुए. तब तक हैदराबाद की टीम 108 रन बना चुकी थी. नंबर तीन पर आए हेनरिख क्लासेन ने भी पहली गेंद से बल्ला चलाना शुरू कर दिया. और इन सबके बीच ट्रेविस हेड ने सिर्फ़ 39 गेंदों पर सेंचुरी पूरी कर ली. वह 41 गेंदों पर 102 रन बनाकर आउट हुए.

हेड का विकेट गिरा तब हैदराबाद की टीम 12.3 ओवर्स में 165 रन बना चुकी थी. क्लासेन 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हुए. उन्होंने 31 गेंदों पर 67 रन बनाए. ऐडन मार्करम 17 गेंदों पर 32 जबकि अब्दुल समद 10 गेंदों पर 37 रन बनाकर नाबाद रहे. हैदराबाद ने बीस ओवर्स में तीन विकेट खोकर 287 रन बनाए. बेंगलुरु के लिए लॉकी फ़र्ग्युसन ने दो विकेट निकाले.

वीडियो: CSK का ये फैसला फैंस को पंसद नहीं आया, मैच शुरू होते ही जमकर सुना दिया!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement