रोहित के साथ हार्दिक को भी विदा कर देंगे मुंबई इंडियंस?
Rohit Sharma-Hardik Pandya. Mumbai Indians के मौजूदा और पूर्व कप्तान. हालांकि इन दोनों में कोई भी टीम के भविष्य से नहीं जुड़ा रहेगा. ऐसा मानना है पूर्व क्रिकेटर विरेंदर सहवाग का.

मुंबई इंडियंस के लिए IPL 2024 खत्म हो चुका है. ये टीम IPL2024 से बाहर होने वाली पहली टीम रही. नए कप्तान बनकर आए हार्दिक पंड्या के लिए टूर्नामेंट भूलने लायक रहा. बैटिंग, बोलिंग के साथ उनकी कप्तानी भी कुछ खास नहीं रही. और अब IPL2025 की बातें शुरू हो चुकी हैं.
तमाम दिग्गजों ने अभी से अगले सीजन में कौन रहेगा और कौन जाएगा वाली बातें शुरू कर दी हैं. ऐसी बातें करने वालों में पूर्व क्रिकेटर विरेंदर सहवाग भी शामिल हैं. उन्होंने क्रिकबज़ पर बात करते हुए मुंबई के संभावित रिटेनर्स के साथ हार्दिक के सीजन पर भी बात की.
सहवाग के मुताबिक, अगर मुंबई शुरुआती मैच जीत जाती तो हार्दिक के लिए मुश्किल नहीं होती. वह बोले,
‘लोग हार्दिक को स्वीकार करते अगर आप जीतते. आप पहले चार-पांच मैच जीतते तो शायद फ़ैन्स खुश होते. कहते कि कप्तान बदला, भले ही अब हमारा पसंदीदा वाला कप्तान नहीं रहा लेकिन हार्दिक पंड्या भी रोहित शर्मा जैसे ही अच्छे हैं. अंततः मुंबई के फ़ैन्स भी यही चाहते हैं कि उनकी टीम जीते.
ठीक है कि उनका फेवरेट प्लेयर कप्तान नहीं है, लेकिन धीरे-धीरे आप स्वीकार कर लेते हैं. कि चलो अच्छा हो रहा है, हमारी टीम जीत रही है. इन्होंने जो कुल चार मैच जीते हैं, अगर ये चारों शुरू में आए होते. तो ये रायता नहीं फैलता.’
यह भी पढ़ें: मेरा क्या मेरा तो... रोहित का ये वीडियो बवाल करा देगा!
इसके बाद सहवाग से मुंबई के संभावित रिटेनर्स पर सवाल हुआ. सहवाग ने फ़िल्मी उदाहरण देते हुए कहा,
‘आप मुझे एक बात बताइए कि अगर किसी फिल्म में शाहरुख, आमिर और सलमान को साइन कर लेंगे, तो इसका मतलब ये थोड़े है कि पिच्चर हिट होगी ही होगी. परफ़ॉर्मेंस तो देनी होगी, स्क्रिप्ट तो लिखनी होगी. ये जितने भी बड़े नाम हैं इनको ग्राउंड में उतरकर खेलना पड़ेगा.’
सहवाग ने स्पष्ट कहा कि मुंबई को सिर्फ़ दो प्लेयर्स रिटेन करने चाहिए. और इन दोनों नामों में उन्होंने हार्दिक और रोहित को नहीं रखा. सहवाग बोले,
‘रोहित शर्मा ने एक सेंचुरी बनाई, वो हार गए. बाकी मैचेज़ में क्या परफ़ॉर्मेंस है. ईशान किशन, पूरा सीजन उनका हो गया. मेरे ख्याल से वो पावरप्ले से आगे ही नहीं निकले हैं. दो ही नाम हैं जो आज की डेट में पक्का हैं, जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव. उसके बाद तीसरे और चौथे ऑप्शन की बारी आई, तो देख लेंगे.’
इस बातचीत के दौरान सहवाग के साथ मनोज तिवारी भी रहे. और वह भी रोहित और हार्दिक को बाहर करने के पक्ष में दिखे. बल्कि तिवारी ने ही शुरुआत में कहा कि हार्दिक को रिटेन नहीं करना चाहिए. जबकि रोहित खुद अब यहां रुकना नहीं चाहेंगे.
वीडियो: अहमदाबाद में गिल-सुदर्शन ने CSK को बहुत बुरा धो दिया, बना डाले कई सारे रिकॉर्ड्स