The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IPL 2024 Hardik Pandya sends Rohit Sharma to field near boundary memers predicted it early GTvsMI

हार्दिक ने रोहित को दौड़ाया, मीमर्स की बात सच हो गई!

रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या. मुंबई इंडियंस के पूर्व और मौजूदा कप्तान साथ में एक्शन में नज़र आ ही गए. और इस दौरान फ़ैन्स ने जैसा सोचा था हार्दिक ने रोहित के साथ बिल्कुल वैसा ही कर दिया.

Advertisement
Hardik Pandya - Rohit Sharma
हार्दिक पंड्या ने रोहित शर्मा को खूब दौड़ाया (फोटो - सोशल मीडिया)
pic
गरिमा भारद्वाज
24 मार्च 2024 (Updated: 24 मार्च 2024, 11:29 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या. मुंबई इंडियंस के पूर्व और मौजूदा कप्तान. दोनों को साथ में खेलते हुए देखने का इंतजार फ़ैन्स बड़े लम्बे समय से कर रहे थे. और साथ ही ये देखने का भी, कि नए कप्तान हार्दिक पंड्या पूर्व कप्तान रोहित शर्मा से कहां पर फील्डिंग करवाएंगे. 24 मार्च को मुंबई इंडियंस के पहले मैच में फ़ैन्स की ये इच्छा पूरी हो गई. और जैसा कि फ़ैन्स ने सोचा था, हार्दिक ने रोहित के साथ बिल्कुल वैसा ही कर दिया.

कंफ्यूज़ मत होइए, शुरू से बताते हैं. मोटेरा स्टेडियम में हार्दिक टॉस के लिए उतरे. सोशल मीडिया के अनुसार फ़ैन्स ने उनका स्वागत उनको चिढ़ाते हुए किया. इस बीच हार्दिक ने टॉस जीता, पहले बोलिंग चुनी और मैच शुरू हुआ. कप्तान साब इसके बाद दोबारा ट्रोल हुए. क्योंकि उन्होंने जसप्रीत बुमराह को छोड़ खुद पहला ओवर फेंकने का फैसला किया. सिर्फ दो ओवर में 20 रन लुटाने के बाद उनको जसप्रीत बुमराह की याद आई. और बुमराह ने आते ही विकेट निकाल दिया.

ये भी पढ़ें - हार्दिक नहीं भूलेंगे ये 'घरवापसी' अहमदाबाद में फ़ैन्स ने पूर्व कप्तान के साथ ये क्या किया!

खैर, इन छोटी-मोटी बातों के बाद वायरल हुई रोहित और हार्दिक वाली क्लिप. जिसका सोशल मीडिया पर बैठे मीमर्स और फ़ैन्स इंतजार कर रहे थे. इस वायरल क्लिप में हार्दिक पंड्या फील्डिंग सेट कर रहे होते है. और हमेशा 30 यार्ड सर्कल में फील्डिंग करने वाले रोहित को सीधा बाउंड्री पर लगा देते है. ये देख कॉमेंट्री कर रहे सुरेश रैना भी चुप नहीं रह पाए. वो बोले,

'रोहित अब हार्दिंक कप्तान है, आपको जाना पड़ेगा पीछे.'

बताते चलें, ये क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. एक यूज़र ने इस क्लिप पर T20 वर्ल्ड कप का ज़िक्र करते हुए लिखा,

'रुक बेटा, T20I वर्ल्ड कप में दौड़ा-दौड़ा के मारूंगा तुझे.'

इसके साथ एक और यूज़र ने लिखा,

'ये देख मेरा खून खौलता है.'

एक यूज़र ने तो रैना की कॉमेंट्री की तारीफ कर दी और कहा,

'रैना ने इसको और बेहतर बना दिया.'

एक यूज़र ने लिखा,

'वह कैप्टन की ताकत का भरपूर इस्तेमाल कर रहे हैं.'

# मैच का हाल

अब आपको मैच का हाल भी बता देते हैं. हार्दिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. गुजरात के लिए शुभमन गिल के साथ ऋद्धिमान साहा ओपनिंग करने उतरे. दोनों खिलाड़ियों ने शानदार शुरुआत की. हार्दिक की खूब कुटाई की. लेकिन इसके बाद गेंदबाजी करने आए जसप्रीत बुमराह ने मुंबई को पहली विकेट दिला दी. उन्होंने एक शानदार यॉर्कर पर ऋद्धिमान साहा को वापस पविलियन भेजा.

साहा के लौटने के बाद गिल और साइ सुदर्शन के बीच पार्टनरशिप हुई. गिल ने 31 और सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 45 रन का योगदान दिया. इनके अलावा राहुल तेवतिया ने भी 22 रन जोड़, टीम के स्कोर को 168 पर पहुंचा दिया. मुंबई के लिए बुमराह ने तीन, जेराल्ड कोएटज़ी ने दो और पीयूष चावला ने एक विकेट निकाला.

जवाब में, मुंबई को पहला झटका बोर्ड पर बिना एक रन टंगे ही लग गया. ईशान किशन आते ही पविलियन लौट गए. इस विकेट के बाद मुंबई ने वापसी तो की, लेकिन अंत में बाज़ी गुजरात के हाथ लगी. टीम ने इस मैच को छह रन से जीत लिया.

वीडियो: धोनी ने कप्तानी छोड़ी, लेकिन अभी और दर्द देने वाले है!

Advertisement