The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IPL 2024 Hardik Pandya or Mumbai Indians Cant stop MI Captain Booing from the fans said Ashwin

हार्दिक पंड्या की ट्रोलिंग में कुछ नहीं कर सकते मुंबई इंडियंस?

Hardik Pandya Boo हो रहे हैं. जमकर हो रहे हैं. कई लोगों का मानना था कि उनकी टीम मुंबई इंडियंस को इस मामले में कुछ करना चाहिए. लेकिन राजस्थान रॉयल्स के प्लेयर रवि अश्विन को ऐसा नहीं लगता.

Advertisement
Hardik Pandya, Tilak Verma
हार्दिक के मामले में मुंबई वाले कुछ नहीं कर सकते (PTI)
pic
सूरज पांडेय
30 मार्च 2024 (Updated: 30 मार्च 2024, 11:23 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हार्दिक पंड्या. मुंबई इंडियंस के कप्तान. टीम उनकी कप्तानी के पहले दोनों मैच हार चुकी है. लेकिन इससे भी ज्यादा चर्चा फ़ैन्स द्वारा हार्दिक की ट्रोलिंग पर हो रही है. मुंबई की कप्तानी मिलने के बाद से ही फ़ैन्स हार्दिक से खफ़ा हैं. और उनकी इस ट्रोलिंग पर अब इंडियन टीम में हार्दिक के साथ खेले अश्विन ने भी बात की है.

इस पूरे मामले का एक और पक्ष है. तमाम लोगों का मानना है कि इस मसले पर हार्दिक की फ़्रैंचाइज़ को भी बोलना चाहिए. लेकिन अश्विन को ऐसा नहीं लगता. स्पोर्टस्टार के मुताबिक, अपने यूट्यूब चैनल पर इस बारे में बात करते हुए अश्विन बोले,

'किसी का कोई रोल नहीं है. ना ही फ़्रैंचाइज़ और ना ही प्लेयर इस मामले में कुछ कर सकता है. मैं सोचता हूं कि पूरी जिम्मेदारी फ़ैन्स की है. आपने ये किसी और देश में होते देखा है? आपने जो रूट और ज़ैक क्रॉली के फ़ैन्स को लड़ते देखा है? या जो रूट और जॉस बटलर के फ़ैन्स को? ये क्रेज़ी है.

आपने ऑस्ट्रेलिया में स्टीव स्मिथ और पैट कमिंस के फ़ैन्स की लड़ाई देखी है? मैंने ये कई बार कहा है. ये क्रिकेट है. यह सिनेमा कल्चर है. मुझे पता है कि मार्केटिंग, पोजिशनिंग और ब्रैंडिंग जैसी चीजें भी होती हैं. मैं इससे इनकार नहीं करता.

अपनी ओर से मैं इन सबको नहीं मानता लेकिन इन्हें शामिल करने में बुराई भी नहीं है. फ़ैन्स की लड़ाई ऐसे गंदे रास्ते पर नहीं जानी चाहिए. सबको याद रखना चाहिए कि ये प्लेयर्स किस देश के लिए खेलते हैं- हमारे देश के लिए. क्रिकेटर्स को ट्रोल करने का क्या मतलब है?'

यह भी पढ़ें: हार्दिक को ट्रोल करने वाले सावधान, मुंबई में ऐसी हरकतों को ना मिलेगी माफी!

अपनी बात आगे बढ़ाते हुए अश्विन ने पुराने क्रिकेटर्स का उदाहरण भी दिया. वह बोले,

'मुझे समझ नहीं आता. अगर आपको एक प्लेयर नहीं पसंद और आप उसे ट्रोल कर रहे हैं तो टीम सफाई क्यों दे? हम ऐसे व्यवहार कर रहे हैं जैसे ये कभी हुआ ही नहां. गांगुली ने सचिन के अंडर खेला, सचिन ने गांगुली के अंडर. इन दोनों ने राहुल द्रविड़ की कप्तानी में खेला.

ये तीनों ही अनिल कुंबले की कप्तानी में खेले और ये सारे ही धोनी की कप्तानी में खेले. धोनी के अंडर खेलते वक्त तो ये सारे ही प्लेयर्स बहुत बड़े बन चुके थे. धोनी भी विराट के अंडर खेले.'

अश्विन की बात आगे बढ़ाएं तो विराट भी रोहित की कप्तानी में खेल रहे हैं. साथ ही वह RCB में भी आजकल फ़ाफ़ डु प्लेसी की कप्तानी में खेल रहे हैं. लेकिन इनमें से किसी भी प्लेयर के कप्तानी से हटने पर ऐसा बवाल नहीं हुआ.

वीडियो: हार्दिक को ट्रोल करने वाले सावधान, मुंबई में ऐसी हरकतों को ना मिलेगी माफी!

Advertisement