The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IPL 2024 Behave Sanjay Manjarekar To Wankhede crowd who started to Boo Hardik Pandya even before the toss

हार्दिक के साथ टॉस से पहले फ़ैन्स ने ऐसा क्या किया, कि मांजरेकर को बोलना पड़ा- तमीज़ से...

Hardik Pandya Wankhede में खूब Boo हुए. टॉस से पहले ही जनता ने उनकी ट्रोलिंग शुरू कर दी. कॉमेंटेटर संजय मांजरेकर ने Mumbai Indians कैप्टन को बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन सफ़ल नहीं हुए.

Advertisement
Sanjay Manjrekar, Hardik Pandya
संजय मांजरेकर ने हार्दिक पंड्या को बचाने की बहुत कोशिश की (स्क्रीनग्रैब)
pic
सूरज पांडेय
1 अप्रैल 2024 (Published: 08:19 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हार्दिक पंड्या को फिर से ट्रोल किया गया है. वानखेडे में टॉस से पहले ही फ़ैन्स ने उन्हें Boo कर दिया. ब्रॉडकास्टर संजय मांजरेकर ने टॉस से पहले जसे ही हार्दिक का नाम लिया, लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. यह देख मांजरेकर बोले,

'मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या. लेडीज़ और जेंटलमेन, तमीज़ से.'

दरअसल IPL2024 के हर मैच में हार्दिक के साथ ऐसा ही हो रहा है. वह जहां भी जा रहे हैं. लोग हार्दिक को खूब ट्रोल कर रहे हैं. वानखेडे में भी यही हुआ. यहां तो लोगों ने रोहित शर्मा के लिए भी खूब नारे लगाए. टॉस के बाद हार्दिक ने मांजरेकर से कहा,

'बोलिंग करना चाहते थे. अच्छा हुआ कि टॉस हार गए. देखते हैं कि कितना स्कोर कर पाते हैं. इस फ़्रैंचाइज़ का बड़ा महत्व है और फ़ैन्स इसे काफ़ी प्यार करते हैं. इस गेम का हिस्सा होना बहुत रोमांचित करने वाला है. भाग्यशाली हैं कि फ़्रैंचाइज़ के 250वें गेम का हिस्सा हैं. स्लो स्टार्ट से कोई समस्या नहीं है. हम हमेशा ही भविष्य की ओर देखते हैं, प्रोसेस फ़ॉलो करनी होगी. ऐसी ब्रांड की क्रिकेट खेलने के लिए उत्साहित हूं जिसे सभी लोग एन्ज़ॉय कर सकें.'

यह भी पढ़ें: धोनी ने दिल्ली पर बरसाई बिज़ली, लेकिन सहवाग क्या कमी निकाल गए?

मांजरेकर की अपील के बावजूद लोग रुके नहीं थे. हार्दिक ने जितनी भी देर मांजरेकर से बात की, लोगों ने उन्हें BOO करना बंद नहीं किया. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक प्री-मैच शो में भी हार्दिक की ट्रोलिंग पर बात हुई थी. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ऑयन मॉर्गन ने इस पर कहा था,

'मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा, एक कप्तान टॉस पर Boo हो रहा है. एक प्लेयर के रूप में हार्दिक पर कोई शक़ नहीं है. शक़ इस बात में भी नहीं है कि वह किस तरह के लीडर हैं, वह गुजरात टाइटंस को दो फ़ाइनल्स तक पहुंचा चुके हैं.'

बात मैच की करें तो संजू सैमसन ने टॉस जीता और पहले बोलिंग का फैसला कर लिया. टॉस के वक्त पब्लिक से आती तारीफ़ों के बीच संजू बोले,

‘पहले बोलिंग करेंगे. टीम कॉन्फ़िडेंट है. यहां पर ये पहला गेम है. उम्मीद है कि सीम बोलर्स हालात का पूरा फायदा उठाएंगे. जीते हुए मैचेज़ से कॉन्फ़िडेंट हूं लेकिन टूर्नामेंट अभी बस शुरू ही हुआ है इसलिए चलते रहना है. संदीप पूरी तरह फ़िट नहीं हैं. वह बाहर बैठेंगे. बर्गर आज खेल रहे हैं.

संजू के बोलर्स उनके भरोसे पर खरे उतरे और मुंबई ने सिर्फ़ 20 रन तक चार विकेट गंवा दिए. रोहित शर्मा, नमन धीर और डेवाल्ड ब्रेविस बिना खाता खोले वापस हुए. जबकि ईशान किशन ने 14 गेंदों पर 16 रन बनाए. पहले तीनों विकेट ट्रेंट बोल्ट जबकि चौथा बर्गर के खाते में गया.

वीडियो: रोहित शर्मा को ट्रेड करने वाली थी मुंबई, लेकिन फैंस ने बचा लिया!

Advertisement