The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IPL 2024 BCCI have takes a big risk by selecting four spinners said Michael Clarke

BCCI ने लिया है बड़ा रिस्क, रोहित ना समझ पाए तो इंडिया...

Team India T20 World Cup के लिए अमेरिका पहुंच चुकी है. इनका पहला मैच 5 जून को होगा, लेकिन इससे पहले ही टीम सेलेक्शन पर एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. और ये सवाल किया है माइकल क्लार्क ने.

Advertisement
Team India
माइकल क्लार्क ने बताई टीम इंडिया की बड़ी कमजोरी (PTI)
pic
सूरज पांडेय
31 मई 2024 (Updated: 31 मई 2024, 08:30 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

T20 World Cup 2024 बस शुरू ही होने वाला है. यह टूर्नामेंट अमेरिका और वेस्ट इंडीज़ में खेला जाएगा. और इससे पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियन कैप्टन माइकल क्लार्क ने टीम इंडिया में बड़ी कमी निकाली है. हालांकि उनका ये भी मानना है कि टीम इंडिया इस इवेंट के लिए फेवरेट्स होगी.

ESPN ऑस्ट्रेलिया के साथ एक पॉडकास्ट में क्लार्क ने बताया कि भारतीय टीम की प्रैक्टिस बहुत सही हुई है. कैरेबियन के हालात भारत से थोड़े ही अलग होंगे, लेकिन उन हालातों में कुछ चीजें उप-महाद्वीप जैसी भी होंगी. और इससे भारत का फायदा होगा. क्लार्क बोले,

'मैंने पहले भी कहा है, मैं सोचता हूं कि अगर आप इस वर्ल्ड कप के फेवरेट्स देखेंगे, तो भारत इस लिस्ट में होगा ही. क्योंकि उन्होंने बहुत सारा क्रिकेट खेला है. उनकी तैयारी कमाल की है. भारत की तुलना में कैरेबियन और अमेरिका में हालात अलग होंगे, लेकिन बहुत सारी समानताएं भी होंगी. इसलिए उनके प्लेयर्स को इससे दिक्कत नहीं होनी चाहिए.'

यह भी पढ़ें: IPL 2025 पर बड़ा फैसला ले सकती है BCCI, फ़्रैंचाइज़ की कौन सी बात सुनी जाएगी?

क्लार्क ने भारत की स्क्वॉड पर भी बात की. उन्होंने कहा कि भारत ने चार स्पिनर्स को चुनकर बड़ी कॉल ली है. और अभी ये देखना बाक़ी है कि रोहित शर्मा इनका कैसे इस्तेमाल करते हैं. क्लार्क बोले,

'दूसरी बातें भी हैं. मैं सोचता हूं कि भारत ने अपनी स्क्वॉड ऐसी चुनकर एक रिस्क लिया है. इसमें बहुत से स्पिनर्स हैं. यह ऑस्ट्रेलिया से बहुत अलग है, लेकिन मैंने कैरेबियन में जिन हालातों का अनुभव किया है, मैं सोचता हूं कि स्पिन बोलिंग और आप स्पिन को कैसे खेलते हैं, ये आपकी सफलता का अहम हिस्सा होगा. इसलिए, मेरे हिसाब से भारत एक बड़ा खतरा होगा.'

टूर्नामेंट से पहले तैयारियों पर बात करते हुए क्लार्क ने एक इंट्रेस्टिंग बात कही. उन्होने कहा कि IPL 2024 Final में भारतीय स्क्वॉड के एक भी प्लेयर के ना होने से उनका फायदा हुआ है. क्योंकि ये टीम शुरू से ही एकसाथ रह पाई. जबकि ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस, मिचल स्टार्क और ट्रेविस हेड जैसे प्लेयर्स अभी तक टीम से नहीं जुड़ पाए हैं. क्लार्क बोले,

'जब आप तैयारियों की बात करते हैं, ये इंट्रेस्टिंग है. क्योंकि IPL फ़ाइनल में तीन ऑस्ट्रेलियन थे जबकि भारत की 15 सदस्यों वाली स्क्वॉड से कोई भी फ़ाइनल में नहीं था. लेकिन ये फायदे का सौदा हो सकता है. उनकी पूरी टीम न्यू यॉर्क में जल्दी इकट्ठा हो गई.'

भारतीय टीम न्यू यॉर्क में तैयारियां कर रही है. ये लोग 1 जून, शनिवार को अपना इकलौता प्रैक्टिस मैच खेलेंगे. इस मैच में भारत के सामने बांग्लादेश होगी. मैच भारतीय समयानुसार शाम 8 बजे से खेला जाएगा. इस मैच की सारी कवरेज आपको लल्लनटॉप पर मिलेगी.

वीडियो: संदीप लामिछाने का US वीज़ा रद्द होने पर भड़के फ़ैन्स सड़क पर उतर आए!

Advertisement