The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IPL 2024 auction fans troll rcb for buying alzarri joseph josh hazlewood

RCB ने तेज़ गेंदबाज़ को मोटी रकम में खरीदा, लोग बोले- ''TV बेचकर रिमोट ले लिया''

Royal Challengers Bangalore ने अल्जारी जोसेफ पर 11.50 करोड़ रुपये खर्च किए. जिसके बाद टीम सोशल मीडिया पर भयंकर ट्रोल हो गई.

Advertisement
RCB, IPL, Joseph
RCB को किया गया भयंकर ट्रोल (Twitter)
pic
रविराज भारद्वाज
20 दिसंबर 2023 (Published: 10:22 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore). IPL की सबसे पॉपुलर टीम्स में से एक. अभी तक एक भी IPL ट्रॉफी नहीं जीत पाने वाली RCB ने 19 दिसंबर को दुबई में हुए IPL ऑक्शन (IPL 2024 Auction) में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. और इस ऑक्शन के दौरान कुल छह खिलाड़ियों को खरीदा. फ्रैंचाइज ने सबसे बड़ी बोली लगाई अल्जारी जोसेफ ( Alzarri joseph) पर, जिस पर टीम ने 11.50 करोड़ रुपये खर्च किए. जिसके बाद टीम सोशल मीडिया पर भयंकर ट्रोल हो गई.

दरअसल RCB ने ऑक्शन से ठीक पहले 11 प्लेयर्स को रीलीज किया था. जिसमें जोश हेजलवुड, हर्षल पटेल और वानिंदु हसरंगा जैसे बॉलर्स भी शामिल थे. जबकि ऑक्शन के दौरान फ्रैंचाइज ने जोसफ के अलावा यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन और टॉम करन को टीम में शामिल किया. जिसके बाद फैन्स ने RCB की बॉलिंग लाइन अप को कमजोर बताते हुए फ्रैंचाइज को ट्रोल करना शुरू कर दिया.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक यूजर ने मीम शेयर कर लिखा,

‘’स्टार्क और कार्तिक त्यागी को खरीदे जाने की उम्मीदें रखने वाले फैन्स ने जब देखा कि RCB ने अल्जारी जोसेफ और यश दयाल को खरीद लिया…''

एक और यूजर ने फोटो शेयर कर लिखा,

‘’7.5 करोड़ वाले जोश हेजलवुड को बेचकर RCB ने 11.50 करोड़ के अल्जारी जोसेफ को खरीद लिया. यानी टीवी बेचकर रिमोट खरीद लिया.''

वहीं एक फैन ने वेस्टइंडीज-इंग्लैंड मैच में अल्जारी जोसेफ का बॉलिंग स्टै्ट्स शेयर कर लिखा,

‘’जिस अल्जारी जोसेफ पर RCB ने 12 करोड़ खर्च किए, चार दिन पहले का उनका स्टैट्स…''

वहीं एक यूजर ने RCB की बैटिंग और बॉलिंग यूनिट को लेकर मजेदार मीम शेयर कर लिखा,

‘’फिलहाल RCB की टीम ऐसी है.''

एक और यूजर ने लिखा,

‘’साल दर साल RCB को गलतियां करते हुए देखने के बाद फैन्स का रिएक्शन.''

बताते चलें कि जोसफ के अलावा RCB ने यश दयाल पर पांच करोड़ रुपये जबकि लॉकी फर्ग्यूसन के लिए टीम ने दो करोड़ रुपये खर्च किए. वहीं टीम ने टॉम करन को 1.50 करोड़ रुपये, जबकि सौरव चौहान और स्वप्निल सिंह पर 20 लाख रुपये खर्च किए. इसके अलावा टीम ने कैमरन ग्रीन, मयंक डागर को ऑक्शन से पहले ट्रेड किया था.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्क्वॉड :
फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन, टॉम करन, सौरव चौहान, स्व​प्निल सिंह,दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, कैमरन ग्रीन, मयंक डागर, विशाल विजयकुमार, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार.

 

वीडियो: IPL Auction 2024 में शाहरुख खान के लिए गुजरात टाइटंस ने मोटी बोली लगाई

Advertisement

Advertisement

()