RCB फ़ैन्स के लिए IPL2023 खत्म हो चुका है. अब उनकी नज़र WTC फाइनल पर है. जहांटीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है. और इस भिड़ंत से पहले उन्हें एक बड़ीचिंता ने घेर लिया है. RCB के आखिरी लीग गेम में विराट कोहली ने सेंचुरी मारी.लेकिन इसी गेम में फील्डिंग के दौरान उन्हें घुटने में चोट भी लग गई.