मोहसिन ने मुंबई से मैच छीना, सहवाग, मलिंगा जैसे दिग्गज बोले- 'विदेशी बॉलरों को पिछाड़ा...'
मोहसिन चोट के कारण बाहर थे, लौटते ही कहर बरपा दिया...
लखनऊ सुपरजाएंट्स ने IPL 2023 के बेहद रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हरा दिया. लखनऊ की जीत के हीरो रहे मोहसिन खान (Mohsin khan). जिन्होंने आखिरी ओवर में कमाल की बालिंग की. ऐसे में मैच के बाद दिग्गजों ने फास्ट बॉलर की खूब तारीफ की.
मोहसिन जब मैच का आखिरी ओवर डालने आए तब मुंबई को जीत के लिए छह गेंदों में 11 रन चाहिए थे. इस दौरान क्रीज़ पर टिम डेविड और कैमरन ग्रीन के रूप में दो बिगहिटर मौजूद थे. ऐसा लग रहा था कि मुंबई इस मैच में जीत हासिल कर लेगी. लेकिन मोहसिन ने बेहतरीन बॉलिंग के जरिए ना सिर्फ 11 रन को डिफेंड किए, बल्कि महज 5 रन खर्च किए.
मोहसिन ने पहली चार गेंदों पर ग्रीन और डेविड को महज दो रन ही बनाने दिए. अब आखिरी दो गेंदों पर मुंबई को जीत के लिए नौ रन चाहिए थे. लेकिन मोहसिन ने ग्रीन और डेविड को तीन रन ही बनाने दिए और लखनऊ ने मैच पांच रन से जीत लिया. जिसके बाद दिग्गजों ने ट्वीट कर मोहसिन की खूब तारीफ की. विस्फोटक ओपनर रहे वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर लिखा,
‘मोहसिन ने क्या बेहतरीन आखिरी ओवर डाला. टिम डेविड और ग्रीन के खिलाफ आखिरी ओवर में 11 रन बचाना शानदार था. गेंद के साथ आखिरी के 3 ओवर मुंबई के लिए महंगे साबित हुए.’
संजय मांजरेकर ने ट्वीट कर लिखा,
‘इंडियन डेथ बॉलर नियमित रूप से विदेशी गेंदबाजों को पछाड़ रहे हैं. भारतीय क्रिकेट के लिए ये शानदार संकेत हैं.’
यूसुफ पठान ने ट्वीट कर लिखा,
‘मोहसिन खान ने डेथ ओवर में बेहतरीन बॉलिंग कर लखनऊ को जीत दिला दी. टूर्नामेंट के इस अहम मौके पर दो प्वाइंट हासिल करने के लिए लखनऊ को बधाई.’
वहीं दिग्गज फास्ट बॉलर लासिथ मलिंगा ने ट्वीट कर लिखा,
‘मैं उस अंतिम ओवर में मोहसिन खान द्वारा दिखाए गए संयम और धैर्य से काफी प्रभावित हूं. एक अनुभवी गेंदबाज के लिए भी इसको डिफेंड करना आसान काम नहीं है. पिछले सीजन में भी उनका अच्छा प्रदर्शन देखा था. निश्चित रूप से वो इंडियन क्रिकेट के भविष्य हैं.’
वहीं इरफान पठान ने ट्वीट कर लिखा,
‘मोहसिन खान ने आखिरी ओवर में बेहतरीन प्रदर्शन किया. जबकि स्टोइनिस ने शानदार तरीके से अपना पावर गेम दिखाया.’
जबकि दिग्गज कमेंटेटर हर्षा भोगले ने ट्वीट कर लिखा,
‘मोहसिन खान पिछले साल की उभरते सितारों में से एक थे, जिनको लेकर बड़ी संभावना जताई जा रही थी. हालांकि चोट और अन्य वजहों से उन्होंने एक साल के बाद जो वापसी की है, वो काफी नाटकीय है. मोहसिन क्या बेहतरीन खिलाड़ी हैं.’
बताते चलें कि मोहिसन खान ने IPL 2022 में लखनऊ के लिए बेहतरीन खेल दिखाया था. उन्होंने कुल 9 मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने 14.07 की औसत से कुल 14 विकेट हासिल किए थे. इस दौरान उन्होंने महज 5.97 की इकॉमनी से रन दिए थे. हालांकि पिछले साल वो चोटिल हो गए थे. जिसके बाद उनकी सर्जरी हुई थी और इस वजह से वो लगभग एक साल क्रिकेट से दूर रहे थे.
वीडियो: धोनी या विराट कोहली, रवि शास्त्री ने किसको चुना?