The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IPL 2023: Harbhajan singh says relationship of gambhir and kohli was never the same

कोहली-गंभीर के झगड़े पर हरभजन क्या बोले, जो लोग श्रीसंत वाला कांड याद दिलाने लगे?

हरभजन ने किया खुलासा, कब से चल रहा कोहली-गंभीर का झगड़ा...

Advertisement
Gautam gambhir, Virat Kohli, Harbhajan singh
गंभीर-कोहली विवाद को लेकर बोले भज्जी (Twitter/PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
2 मई 2023 (Updated: 2 मई 2023, 02:08 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

1 मई को हुए IPL मैच के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) एक बार फिर भिड़ गए. दोनों का नाम लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. चर्चा में कोहली से भिड़ने वाले अफगानिस्तान के बॉलर नवीन उल हक भी हैं. इस बीच पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan singh) ने पूरे मामले को लेकर अपनी राय रखी है.

हरभजन के मुताबिक अक्सर मैदान पर लोग भावनाओं में बह जाते हैं, लेकिन लखनऊ में जो हुआ वो ठीक नहीं था. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा,

‘बैंगलोर में खेले गए दोनों टीम्स के बीच पिछले मैच में जो कुछ हुआ, हो सकता है इस लड़ाई में उसकी भूमिका रही हो. वैसे ग्राउंड पर बहुत कुछ होता है और लोग भावनाओं में बह जाते हैं. लेकिन आपको ऐसा कुछ करने से बचना चाहिए. विकेट लेने के बाद जश्न मनाना और चिल्लाना ठीक था, लेकिन उसके बाद जो हुआ वो ठीक नहीं था.’

हरभजन ने ये भी कहा कि IPL 2013 में कोलकाता और बैंगलोर के मैच में हुई लड़ाई के बाद से दोनों प्लेयर्स के संबंध खराब हो चुके हैं. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,

‘इस मैच की हाईलाइट्स देखेंगे तो आप कहेंगे कि क्रिकेट से ज्यादा लड़ाई-झगड़ा चल रहा था. गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच पहले से ही राइवलरी और मतभेद रहे हैं. काफी पहले (साल 2013 में) चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई घटना के बाद से उनके संबंध पहले जैसे नहीं रहे हैं.’

साथ ही साथ हरभजन ने एक ट्वीट कर कहा कि उन्होंने श्रीसंत के साथ जो किया था, उसके लिए वो शर्मिंदा हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा,

‘विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच जो कुछ भी हुआ, वो क्रिकेट के लिए सही नहीं है. मैंने श्रीसंत के साथ साल 2008 में जो किया था, उसके लिए मैं शर्मिंदा हूं.’

हरभजन का ये कहना था कि लोगों ने उनकी बात पकड़ ली. कहा हरभजन अब तो बोल रहे कि आईपीएल में ये नहीं होना चाहिए, मगर खुद वो श्रीसंत को थप्पड़ मार विवादों में फंस चुके हैं. 

एक यूजर ने लिखा,

उन्होंने जो किया उसे याद दिलाने का कोई मौका नहीं छोड़ते

एक और यूजर ने लिखा,

‘हमेशा गलत इंसान ही जीवन का सही पाठ पढ़ाता है.’

एक अन्य यूजर ने लिखा,

‘थप्पड़ मरने में और कुछ बोलने में काफी फर्क है. भज्जी पाजी आप रहने दो’

इस कांड वाले मैच की बात करें तो ये घटा था 25 अप्रैल 2008 को. IPL के पहले सीज़न का 10वां लीग मुकाबला खेला जा रहा था. मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच. मैच में पंजाब ने 66 रन से बड़ी जीत हासिल की और पूरी टीम इसका जश्न मना रही थी. इसी दौरान टीवी पर एक तस्वीर दिखी, जिसमें पंजाब के पेसर एस. श्रीसंत (Sreesanth) रोते हुए नजर आए. पता चला कि मैच खत्म होने के बाद हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने एस. श्रीसंत (Sreesanth) को थप्पड़ मार दिया. मीडिया ने इस कांड को 'स्लैपगेट' नाम दिया. इस पर कार्रवाई हुई और भज्जी को पूरे सीज़न के लिए सस्पेंड कर दिया गया था.

कैसे हुई गंभीर-कोहली की लड़ाई?

अब बात लखनऊ और बैंगलोर के बीच हुए मैच में लड़ाई की बात करें तो LSG की पारी के 17वें ओवर में क्रीज पर नवीन के साथ अमित मिश्रा थे. उसी दौरान सिराज और नवीन में कुछ कहासुनी हुई. जिसके बाद विराट और नवीन भिड़ गए. नवीन विराट के पास आए, कुछ कहा और बोलते हुए ही वापस चले गए. तभी अमित मिश्रा भी बीच में आए और नवीन फिर कुछ बोलते हुए पलटकर विराट को देखते हुए कुछ बोले. अंपायर्स और मिश्रा ने मिलकर विराट को वापस भेजा. फिर विराट ने अंपायर से कुछ बात की. और बात करते-करते अपना दायां पैर उठाया. जूते के सोल से कुछ निकाला.

जूते और उस निकाली चीज को नवीन को दिखाकर कुछ इशारे किए. इस बीच अंपायर और मिश्रा ने फिर से विराट को रोका और वो कुछ बोलते हुए आगे की ओर निकल गए. अपनी फील्डिंग पोजीशन पर जाते हुए भी विराट लगातार कुछ बोल रहे थे. इसके बाद वो वापस लौटे. अमित मिश्रा से कुछ बात की. इस दौरान अंपायर भी उनके साथ थे. 

मैच के बाद कोहली और नवीन ने जब औपचारिक रूप से हाथ मिलाया, तो मामला और बढ़ गया. नवीन ने हाथ मिलाने के बाद कोहली का हाथ झटक दिया. इसके बाद आगे बढ़ चुके कोहली फिर लौटे और कुछ कहा. लेकिन खिलाड़ियों के बीच बचाव से मामला शांत हो गया. वहीं इसके बाद कोहली लखनऊ के ओपनर काएल मेयर्स से कुछ बात कर रहे थे. इसी दौरान गंभीर वहां आकर मेयर्स को दूर ले गए. जिसके बाद गंभीर और कोहली के बीच तीखी बहस देखने को मिली.

मैच के बाद गौतम गंभीर और विराट कोहली पर मैच फी का पूरा 100 फीसदी का जुर्माना लगाया गया है. जबकि नवीन उल हक पर भी मैच फी का 50 फीसदी जुर्माना लगा है.
 

वीडियो: धोनी ने बताया हार का कारण, रविंद्र जडेजा और गेंदबाजों को सुनाया

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()