गुजरात टाइटंस लगातार दूसरे IPL फाइनल में पहुंच गई है. थैंक्स टू शुभमन गिल. गिलने अपने पसंदीदा नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक बेहतरीन पारी खेली. और सेंचुरी मारतेहुए अपनी टीम को बीस ओवर्स में 233 तक पहुंचा दिया. और जवाब में मुंबई वाले 171 रनही बना पाए.